हार्दिक फिल्म्स के बैनर तले रोहित भंडारी के नए गीत ‘बोल मन मोहिनी’ ने उड़ाई दर्शको की नींद

0
हार्दिक फिल्म्स के बैनर तले रोहित भंडारी के नए गीत 'बोल मन मोहिनी' ने उड़ाई दर्शको की नींद

जिस गीत का दर्शक बेसब्री से इन्तजार कर रहे थे आख़िरकार वह गीत बोल मन मोहिनी (bol man mohini ) का  ऑफिसियल वीडियो हार्दिक फिल्म्स (hardik films ) के बैनर तले रिलीज़ हो चुका है,रिलीज़ होते ही वीडियो तेजी से दर्शकों तक पहुँचने में सफल रहा और अभी तक हजारों  व्यूज बटोर चुका है।

यह भी पढ़े गढ़कुमाऊं अकादमी के नए उपाध्यक्ष बने डॉ. कुलदीप भण्डारी

उत्तराखंड के चर्चित गायक रोहित भंडारी (rohit bhndari ) ने उत्तराखंड म्यूजिक इंडस्ट्री को कई सुपरहिट गीत दिए है और उनके सभी गीत सुपर डुपर हिट रहते है और अब इसी कड़ी में उनका नया गीत  बोल मन मोहिनी ( bol man mohini ) रिलीज हो गया है जो की दर्शकों के दिलों में जगह बनाने में कामयाब हो रहा है, वही गीत की बात करू तो गीत नई धुन,नई कहानी के साथ बेहद ही अलग अंदाज में रिलीज़ किया गया  है, लेकिन गीत को अलग रूप देने का काम करने वाले व्यक्ति कोई और नहीं बल्कि आप सभी लोगों की पहली और आख़िरी पसंद बने रहने वाले व्यक्ति रोहित भंडारी ही है l

यह भी पढ़े रिलीज हुआ केशर पंवार और सीमा पंगरियाल की जुगलबंदी में नया गीत

वही गीत की बात करू तो गीत में अपने अभिनय से चार चाँद लगाने का काम उत्तराखंड के युवा कलाकार अक्षय नयाल ( Akshay Nayal ) और माही रावत (Mahi Rawat) ने किया है साथ ही साथ आपको यह भी बता दू की इन दोनों युवा कलाकारों की जोड़ी को पहली बार एक साथ पर्दे पर देखा गया है जो की दर्शकों को खूब पसंद आयी l जिसके बाद से दर्शक गीत व कलाकारों के सुन्दर अभिनय की तारीफ के पुल बांधे जा रहें है l

यह भी पढ़े प्रियंका मेहर का ‘सुघड़ी नारी’ गीत हो रहा ट्रेंडिंग, आप भी देखें 

आपको बता दें की इस गीत में लड़का अपनी प्रेमिका की तारीफ करते नजर आ रहा है और कह रहा है की बता की में तुझे किस नाम से पुकारू और प्रेम के जाल में उलझा यह लड़का अपनी प्रेमिका को प्रेम के चलते अलग अलग नाम देता है, और उन नामो से ही लड़की को पुकारता है, ये तो थी गीत के बोल की बात,लेकिन गीत में तगड़ा मसाला डाला है उत्तराखंड के जाने माने रैपर अमन पोखरियाल ( Aman Pokhriyal ) ने जिन्होंने अपने जबरदस्त रैपिंग के तड़के से गीत में अलग जान डाल दी है जो की दर्शकों को इस गीत के प्रति और भी आकर्षित किए जा रही है l

यहां सुने पूरा गीत 

हिलीवुड न्यूज़ के प्राइम टाइम पर देखिए उत्तराखंड संगीत जगत की ताजा ख़बरें ललिता नैथानी के साथ:  

Exit mobile version