उत्तराखंड में बारिश का सिलसिला जारी है, भारी बारिश के चलते प्रदेश में जनजीवन प्रभावित हो रहा है, नदियों का जलस्तर बढ़ गया है. नाले भी उफान पर हैं, अब हाल इतने बुरे हो गए हैं कि पहाड़ गिरकर सड़कों में आने लगे हैं.
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में लगातार हो रही आफत की बारिश, भूस्खलन से प्रदेश में सड़कें बंद!
हर साल की तरह इस बार भी मॉनसून का यह मौसम उत्तराखंड के लिए कहर बनकर आया है, बरसात के इस मौसम में जहां हर साल उत्तराखंड में तबाही का माहौल रहता है जो इस बार भी देखने को मिल रहा है, एक तरफ भारी बारिश से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है तो वहीं दूसरी ओर खुद पहाड़ भी अब इस बारिश की भेंट चढ़ने लगे हैं, जगह जगह हो रहे भूस्खलन से सड़कें बाधित हो रही हैं वा भारी नुकसान भी देखने को मिल रहा है, जिसे देखते हुए आज भी मौसम विभाग द्वारा अलर्ट जारी किया गया है.
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड के रोहित भट्ट ने रचा इतिहास, विश्व रिकॉर्ड बनाकर प्रदेश का नाम किया रोशन
सोमवार को टिहरी और देहरादून में झमाझम बारिश हुई, बाकी जिलों में हल्की से मध्यम वर्षा हुई है, वहीं, प्रदेश में देहरादून समेत दस जिलों में आज भारी बारिश के आसार हैं, मौसम विभाग के अनुसार देहरादून, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत और बागेश्वर जिले के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। हरिद्वार, टिहरी, चमोली, ऊधमसिंह नगर और पिथौरागढ़ जिले के लिए येलो अलर्ट है,उत्तराखंड राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र ने अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा की संभावना को देखते हुए सभी जिलाधिकारियों को अपने-अपने जिलों में सावधानी बरतने को कहा है.
उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी खबरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब जरूर करें।