ऋषिकेश की तनु सोशल मीडिया से पहुंची रोडीज तक,ऑडिशन से किया इम्प्रेस।

0
567

सोशल मीडिया आधुनिक ज़माने में वो हथियार है जिसने इसे चलाना सीख लिया उसके वारे न्यारे होना तय है,सोशल मीडिया  सिर्फ आपको पहचान ही नहीं दिलाता बल्कि आपके करियर की राह को भी आसान बना देता है,तीर्थनगरी ऋषिकेश की रहने वाली तनु रावत ने सोशल मीडिया पर अपने डांस से लाखों लोगों को दीवाना बनाया,सोशल मीडिया पर तनु के 4 मिलियन के करीब फॉलोवर्स हैं,मात्र 19 वर्षीय तनु इन दिनों रोडीज के मंच पर अपने नाम का परचम लहरा रही हैं।

rishikeshs-tanu-reached-roadies-through-social-media-impressed-with-audition

पढ़ें यह खबर: रीत प्रीत वीडियो में हिमांशु के साथ कामाक्षी ने बिखेरे जलवे,दर्शकों ने लुटाया प्यार।

सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर तनु रावत सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं इनके वीडियो लाखों में व्यूज बटोरती हैं,तनु सोशल मीडिया के हर प्लेटफार्म पर सक्रिय रहती हैं,यूट्यूब पर ब्लॉग्गिंग से लेकर ,इंस्टाग्राम रील्स पर तनु ने अपनी फैन बेस को काफी मजबूत बनाया है।

पढ़ें यह खबर: इस बार सुधा बौ बन दिल जीत गई अनिशा, हर कोई कर रहा तारीफ

कई सारे म्यूजिक वीडियो में काम कर चुकी तनु रावत ने अब टेलीविजन की दुनिया में कदम रख दिया है,इन दिनों Mtv Roadies के 19 वें सीजन के ऑडशन चल रहे हैं जिसमें तनु ने भी प्रतिभाग किया,ऋषिकेश योग नगरी की 19 वर्षीय तनु रावत ने अपने ऑडिशन से सभी जजस का दिल जीत लिया।

पढ़ें यह खबर: नया पहाड़ी गीत ‘भग्यानी’ रिलीज, वीडियो को देखने चैनल पर उमड़ रही भीड़

Mtv Roadies को सोनू सूद होस्ट कर रहे हैं,तनु ने अपने ऑडिशन में बताया कि वो एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं और एक डांसर भी हैं वो कंटेंट के नाम पर बस लिपसिंक ही नहीं करती बल्कि वो काफी मेहनत करती हैं जिससे सोशल मीडिया पर वो काफी अच्छे व्यूज बटोरने में सफल हो पाती हैं तनु अभी 19 साल की हैं,इतनी छोटी सी उम्र में तनु ने सोशल मीडिया पर अपना अलग मुकाम हासिल कर लिया है और अब ओटीटी प्लेटफार्म Mtv Roadies  पर नजर आने वाली हैं।

पढ़ें यह खबर: उत्तराखंड में भारी बारिश से तबाही, केदारनाथ यात्रा पर लगा ब्रेक

अपने ऑडिशंस से तनु ने शो के सभी जजस का दिल जीत लिया प्रिन्स नरूला तनु के साथ पहले ही काम कर चुके हैं.शो के होस्ट सोनू सूद ने तनु के पहनावे को ऋषिकेश का पहनावा बताया और तनु की फिटनेस की खूब तारिफ की mtv roadies में तनु के अलावा 28 और प्रतिभागी भी हैं,तनु से जब ऑडिशन में पूछा गया कि वो किसकी टीम में जाना चाहती हैं तो उन्होंने प्रिंस का नाम लिया लेकिन प्रिंस की टीम में पहले ही प्रतिभागी भर चुके हैं,फ़िलहाल तनु रिया चक्रवर्ती की टीम में शामिल हो गई हैं।

पढ़ें यह खबर: छबीलो मयालो दानपुरा गीत का प्रोमो आया सामने, जल्द रिलीज की है तैयारी

यहाँ देखिए तनु रावत का ऑडिशन