ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) के निधन के बाद सोशल मीडिया में उनका गीत तेरे दर्द से दिल आबाद रहा का सेल्फी विडियो तेजी से वायरल हो गया है। अब पता चला है कि विडियो में जो लड़का गीत गा रहा है वह अपने उत्तराखण्ड से है।
वीडियो में ऋषि कपूर अपनी फिल्म का गाना सुनने के बाद भावुक होकर जिसको आर्शीवाद दे रहे हैं उनका नाम धीरज कुमार (Dheeraj Kumar) है जो कि उत्तराखण्ड के अल्मोड़ा के रहने वाले हैं, फिलहाल धीरज कुमार दिल्ली के महरोली में रहते हैं और साकेत मैक्स हाॅस्पिटल में पेशेंट केयर के पद पर कार्यरत हैं। बताया जा रहा है कि यह वीडियो 2 फरवरी का है जब ऋषि कपूर साकेत मैक्स हाॅस्पिटल (Saket Max Hospital) में भर्ती हुए थे।
यह भी पढ़े : एक्ट्रेस सारा अली खान न्यूयोर्क में रहकर करती थी ये काम, ऋषि कपूर ने की तारीफ
बाॅलीवुड के जाने माने अभिनेता ऋषि कपूर अब इस दुनिया में नहीं है लेकिन उनके साथ धीरज कुमार के बनाये इस सैल्फी विडियो ने धीरज कुमार को पूरे विश्व में फैमस कर दिया है कह नहीं सकते कि कौन कब कहां और किस जगह फैमश हो जाये।