दहेज़ भारतीय संस्कृति का सबसे बुरा अभिशाप है,हिंदुस्तान में लोग शिक्षित तो हुए हैं अच्छे अच्छे पदों पर आसीन भी हैं लेकिन इक्कीसवीं सदी के इस युग में भी दहेज़ जैसी बीमारी फैली जा रही है,दहेज़ के हजारों मामले आए दिन अख़बारों की सुर्खियां बनी रहती हैं,इसमें पिसती है तो सिर्फ एक बेटी जिसके सारे सपने दहेज़ की भेंट चढ़ जाते हैं। लेकिन साथ ही इस कुप्रथा और दहेज़ के भूखे लोगों को जवाब देते कई मिसालें आज भी जिन्दा है और कई तरह से इस कुप्रथा को खत्म करने के प्रयास किए जाते है जिनमें इस साल दहेज़ (Dahej) गीत मिसाल साबित हुआ है l
यह भी पढ़े : प्रीति नेगी ने पूरे देश के साथ देवभूमि का नाम किया रोशन, रचा इतिहास
आपको बता दें दहेज़ प्रथा के खिलाफ काफी कुछ कहा-सुना जाता है, इसका विरोध भी होता है लेकिन इसके बावजूद आज भी कई जगह इस कुप्रथा को माना जाता है, इस शताब्दी में भी लड़की के मां-बाप बेटी की शादी के लिए सालों पहले से बचत करनी शुरू कर देते हैं, लेकिन इसके बाद भी कुछ दहेजलोभियों का मन नहीं भरता, दहेज़ लेने के बाद भी लड़की को मायके से और भी सामान लाने के लिए दवाब दिया जाता है, वही डिमांड नहीं मानी गई तो लड़की को मारने से भी नहीं हिचका जाता, और इसी कुप्रथा को उजागर करते हुए दीवान सिंह पंवार ने इस साल के बीच में गीत ”दहेज”(Dahej) रिलीज किया था, जिसने पूरे साल के सभी गीतों का रिकॉर्ड तोड़ दिया था साथ ही कई लोगों की आखों को भी खोल दिया था, जो कि साल का हिट गीत साबित हो गया है l
यह भी पढ़े : संजय भंडारी और मीना राणा की जुगलबंदी में धमाका मचाए जा रहा है पुराना गीत Kali Koti
आपको बता दें इस गीत को दीवान सिंह पंवार ने ही म्यूजिक दिया है, जबकि शानदार रिदम सुभाष पांडे ने द्वारा दिया गया है, जिसे लोगों द्वारा काफी पसंद किया गया l इस गीत को दीवान सिंह पंवार(Deewan Singh Panwar) ने स्वर कोकिला मीना राणा(Meena Rana) के साथ मिलकर गाया था जिस गायन शैली की साल के जाते जाते भी खूब तारीफ हो रही है l Kathait Production से आए इस गीत ने समाज को जागरूक करने का कार्य किया है
यह भी पढ़े : अपने नए गाने ‘मंडाण’ से छाए Mr Raftaani, रिलीज होते ही वीडियो हुआ वायरल
वीडियो में विमल बहुगुणा, नताशा शाह, मंजू बहुगुणा, हरेंद्र सिंह रावत, प्रशांत गगोडिया, मुख्य किरदार में नजर आ रहें है, सभी कलाकारों ने अपने किरदारों को बखूबी निभाया,गीत की रचना बहुत ही सुन्दर की गई थी,इतनी ही सुन्दर वीडियो की परिकल्पना भी की गई थी जिसके चलते साल भर Kathait Production के बैनर तले रिलीज हुए इस गीत की जमकर तारीफ हुई और समाज में नई मिसाल पेश की l प्रोड्यूस दिगंबर कठैत और आयुष कठैत के द्वारा कई बार उत्तराखंड के मुद्दों पर बने गीत सामज के बीच लाए जाते है जिसका जीता जागत उदाहरण आप इनके इस गीत में देख सकते है l
यहां देखें गीत
उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।