वैलेंटाइन डे पर CHAKHULI FILMS ने अपने दर्शकों के लिए नया गीत रिलीज कर दिया है, अपने इस रोमांटिक ट्रैक से प्रोडक्शन आपके इस वैलेंटाइन डे को खास बनाने को पूरी तरह तैयार है, गीत को धनराज शैर्य और रेशमा भट्ट की आवाज में जारी किया गया है.
यह भी पढ़ें: गजेंद्र राणा और मीना का नया गीत ‘सर्रा रा रा फ्वां’ रिलीज, डांस मूव्स के दीवाने हुए लोग
Valentine’s Day पर धनराज शौर्य वा रेशमा भट्ट ने अपना नया गीत रिलीज किया है, गीत का नाम valentine’s day रखा गया है, अपने चाहने वालों के हर खास दिनों को और भी खास बनाने के लिए यह दोनों की गायक कोई कमी नही करते हैं, और इसी तरह उन्होंने अपने फैंस को एक बार फिर अपने गीत का तोहफा देकर खुश कर दिया है, SURENDRA KOHLI के संगीत से सजे इस गीत को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं.
Chakhuli Films के यूट्यूब चैनल इस गीत को प्रमोशनल वीडियो फॉर्मेट में जारी किया गया है, जहां धनराज- रेशमा अपने इस गीत का आनंद लेते दिखे, प्रेमी जोड़ी के बीच हो रही प्यारी सी बातचीत को दर्शाता यह गीत युवा वर्ग द्वारा खासकर पसंद किया जा रहा है, वैलेंटाइन मौके पर रिलीज हुए इस गीत को काफी अच्छी प्रतिक्रियाएं मिल रही है, कमेंट बॉक्स पर आप एक नजर डालेंगे तो देखेंगे किस तरह लोगों का इस गीत को भरपूर प्यार मिल रहा है.
यहां देखें पूरा गीत