गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर कर्तव्य पथ पर उत्तराखंड की झांकी ने सबका ध्यान आकर्षित किया। इस बार की झांकी ‘सांस्कृतिक विरासत व साहसिक खेलों’ पर आधारित है, साथ ही जागर गायन और लोक नृत्य छपेली करते भी दिखाया गया है। इस साल गणतंत्र दिवस समारोह में देश के 15 राज्यों की झांकियां शामिल की गई हैं, जिनमें उत्तराखंड की झांकी चौथे स्थान पर मार्च पास्ट करती नजर आएगी।
यह भी पढ़ें: मशहूर अभिनेत्री ममता कुलकर्णी बनी किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर, यह रखा नाम
गणतंत्र दिवस परेड में कर्त्तव्य पथ पर सांस्कृतिक विरासत एवं साहसिक खेल पर आधारित उत्तराखंड की झांकी दिखेगी। नई दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय रंगशाला शिविर में कलाकारों ने पारंपरिक वेशभूषा में अपने प्रदेश की झांकी के साथ प्रस्तुति दी। उत्तराखंड की झांकी में इस वर्ष एक अनोखा और आकर्षक प्रदर्शन किया गया है। झांकी के अग्र भाग में उत्तराखंड की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को प्रदर्शित करते हुए ऐपण आर्ट को बनाती हुई एक उत्तराखंडी महिला को दिखाया गया है, जो अपने पारंपरिक परिधान में सजी हुई है। झांकी के मध्य और पिछले भाग में उत्तराखंड के साहसिक खेलों को दर्शाया गया है, जिनमें रॉक क्लाइंबिंग, पैराग्लाइडिंग, जंपिंग, हिल साइकलिंग, ट्रैकिंग, औली में स्कीइंग और ऋषिकेश में जिप-लाइनिंग और रॉक क्लाइंबिंग शामिल हैं।
यह भी पढ़ें: सैफ अली खान ने उत्तराखंड के ऑटो ड्राइवर को दिया 50 हजार का इनाम
गणतंत्र दिवस परेड में 15 राज्यों की झांकियां होंगी शामिल: इस वर्ष के गणतंत्र दिवस समारोह में देश के विभिन्न राज्यों की सांस्कृतिक विरासत और उपलब्धियों को प्रदर्शित करने वाली 15 झांकियां शामिल की गई हैं। इनमें आंध्र प्रदेश, बिहार, गोवा, गुजरात, हरियाणा, झारखंड, कर्नाटक, मध्यप्रदेश, पंजाब, त्रिपुरा, उत्तरप्रदेश, पश्चिम बंगाल, चंडीगढ़ और दादर नागर हवेली और दमन केन्द्र शासित प्रदेश की झांकियां शामिल हैं।
उत्तराखंड संगीत एवं फिल्म जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिली न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।