Hit Mera Danda Goun
Ruhaan Bhardwaj यूट्यूब चैनल पर उत्तराखण्ड के पॉप स्टार विकास भारद्वाज का हिट मेरा डांडा गौं रिलीज़ हुआ है। जिसे मॉडर्न अंदाज दिया गया है।
हिट मेरा डांडा गौं सुनकर ऐसा लगेगा कहीं पहाड़ों की सैर कर के आते हैं,और शादी विवाह में भी इस गीत की धुन पर जरूर नाचे होंगे लेकिन विकास भारद्वाज के इस वीडियो का अंदाज कुछ अलग है,पहाड़ की खूबसूरती से हटकर वीडियो को जरा मॉडर्न पहाड़ी वाला लुक दिया गया है।
Hit Mera Danda Goun
जरूर पढ़ें : अर्जुन तनवर जल्द कर रहे हैं वापसी हिरकणि गीत का प्रोमो रिलीज़ ! जल्द रिलीज़ होगा वीडियो !
मॉडर्न पहाड़ी कहें या उत्तराखण्ड संगीत को नए मुकाम तक पहुँचाने का कार्य कर दिया है इस वीडियो ने। संगीत की अच्छी समझ रखने वाले विकास भारद्वाज v cash ने अपनी वीडियो के माध्यम से कुछ अलग करने की कोशिश की है।
बदलते दौर में बदलाव का आना भी जरुरी है,बदलाव होंगे तो कुछ नया देखने और सुनने को मिलेगा, दरसअल हिट मेरा डांडा गौं को कवर सॉन्ग का रूप दिया गया है।गीत को v cash ने अपने ही अंदाज में गाया है हालाँकि धुन वही है लेकिन इंस्ट्रूमेंट का आधुनिक प्रयोग किया गया है। मिक्सिंग मास्टरिंग संगीतकार गुंजन डंगवाल ने की है।
जरूर पढ़ें : यूट्यूब पर रिलीज हुआ ‘नैना रे नैना’ गीत, यहां देखें वीडियो
वीडियो निर्देशन विनय चानना ने किया है। वीडियो में विकास के साथ अभिनेत्री दिव्या नेगी बोल्ड अंदाज में दिखी,दर्शकों को कैसा लगता है ये अंदाज ये जरूर देखने वाली बात होगी क्योंकि दर्शकों की नजर पहाड़ी गीतों में पहाड़ की वादियों को ही ढूंढ़ते हैं। जो कि इसमें तो कहीं देखने को नहीं मिलेगा ,सभी दर्शकों के लिए इतने पुराने गीत को इस नए अंदाज और नई धुन के साथ देखना जरूर नया अनुभव रहेगा।
देखिए हिट मेरा डाण्डा गौं मॉडर्न अंदाज में।
Hillywood News
Rakesh Dhirwan