उत्तराखंडी संस्कृति को दर्शाता नया गीत ‘सुरीला’ रिलीज, जबरदस्त अभिनय का लगा तड़का

0
130

गीत और नृत्य को जीवन का संचार माना जाता है। सही मायने में लोक में रचे-बसे गीत और नृत्य ही उस समाज की संस्कृति को विशिष्टता प्रदान करते हैं। भारतीय संस्कृति में भगवान शिव और गंधर्वों को आदि संगीत का जनक माना है। लेकिन समय के साथ साथ बदलते आयामों में संस्कृति को सजोए रखना और उसको बढ़ावा देना बेहद ही मुश्किल है,  लेकिन उत्तराखंड की युवा पीढ़ी आज भी अपने उत्तराखंड की शानदार प्राकृतिक सुंदरता को प्रदर्शित कर रही है, और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उत्तराखंडी लोक नृत्य, संस्कृति और पोशाक को बढ़ावा देने का प्रयास कर रही है l जो लगातार अपने बेहतरीन गीतों के माध्यम से उत्तराखंड की विरासत को सजोए रख रहें है,और अब इस कड़ी में युवा कलाकार Ne-Yo Pharswan के नए गीत ‘Sureela‘ का आ रहा है जो कि दर्शकों के बीच खूब वायरल हो रहा है l जिसकी धुन वाक्य में संस्कृति को उजाकर करती नजर आ रही है l 

यह भी पढ़े : आज भी हर पार्टी की रौनक बढ़ाता ये गीत, जिसने रजनीकांत को दी थी अलग पहचान

जी हां आपको बता दें हाल ही में उत्तराखंडी लोक नृत्य, संस्कृति और पोशाक को बढ़ावा देता नया गीत ‘Sureela‘ (सुरीला) PR Films Production के बैनर तले रिलीज किया गया है जिसके बेहतरीन लिरिक्स Pradeep Pharswan के द्वारा लिखें गए है l वही ठेठ पहाड़ी शब्दों के मिश्रण से सजे इस गीत में युवा कलाकार Ne-Yo PharswanRashi Sain की सुरीली आवाज सुनने को मिली जिन्होंने गीत को और भी मनमोहक बनाया साथ ही गीत को Amit V Kapoor के द्वारा संगीतबद्ध किया गया जिनकी शानदार धुन को सुनते ही दर्शक भी इस गीत पर जमकर थिरकते नजर आए l 

यह भी पढ़े : गणतंत्र दिवस पर सम्मानित होने वाले पुलिस कर्मियों के नामों का हुआ ऐलान, यहां देखें लिस्ट

साथ ही आपको यह भी बता दें कलाकार Ne-Yo Pharswan ने गीत में अपने आवाज के साथ अपने अभिनय का भी जलवा बिखेरा जिसमें उनका साथ उत्तराखंड की युवा अभिनेत्री Prachi Panwar के द्वारा दिया गया l वही गीत का फिल्मांकन वर्क Govind Negi के द्वारा संभाला गया है व Prem Singh और Rajendra Prasad Bhatt के द्वारा गीत को प्रोडूस किया गया l हाल ही में जारी हुए इस गीत पर अभी तक हजारों दर्शक अपना प्यार लुटा चुके है और यह शिलशिला लगातार जारी है l

यहां सुने गीत – 

https://youtu.be/RAi4C18ExpU

हिलीवुड जगत स जुड़ी अन्य खबरों के लिए बने रहे हमारे यूट्यूब चैनल के साथ-