मां कालिंका का गढ़वाली भजन रिलीज, भक्ति में रंगे दर्शक

0
मां कालिंका का गढ़वाली भजन रिलीज, भक्ति में रंगे दर्शक

इस पवित्र माह में जहां हजारों की संख्या में भजनों की रिलीजिंग का क्रम बना हुआ है,  इसी कड़ी में नया भजन Maa Dauni Ki Kalinkaरिलीज हुआ है, जिसे geet ganga production से आप सभी के बीच लाया गया है.

यह भी पढ़ें: जौनसारी गीत ‘फोटो देंणी खेंची’ की मची धूम, दिखी रेशमा की आवाज की जादूगरी

Beli Ram Kanswal की आवाज में इस भजन को जारी किया गया है, जिसमें गायक कालिंका मां की स्तुति एवं गुणगान कर रहे हैं, उनकी आवाज और खूबसूरत वीडियो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं, जिसे देख सभी को आनंद और मां की भक्ति में लीन होने का मौका मिला.

यह  भी पढ़ें: कुमाउनी गीतों में छाई हिमुली,एक और गीत हुआ रिलीज़,श्रोताओं ने लुटाया प्यार।

मां दोणी की कालिंका भजन को प्रमोशनल वीडियो फॉर्मेट में सभी के बीच लाया गया है, भजन को रिलीज हुए अभी कुछ ही घंटें हुए हैं, और उतने समय में ही भजन ने अच्छी लोकप्रियता हासिल कर ली है, ज्योती प्रकाश के संगीत ने भजन में चार चांद लगाया है, इस गढ़वाली भजन का संपादन पकंज डबराल ने किया है, वा विजय पंत इसके प्रोड्यूसर रहे हैं.

यहां देखें पूरा भजन:

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।

 

 

Exit mobile version