दरोलियों के लिए एक और मसालेदार गीत रिलीज, यहां सुनो और झूमों

0

उत्तराखंड संगीत जगत में आए दिन कई गीत रिलीज़ होते हैं जिन पर श्रोता जमकर थिरकते हैं,इनमें से कुछ गीत तो श्रोताओं की जुबान पर इस कदर चढ़ते हैं कि वो उतर नहीं पाते। ऐसा ही एक पहाड़ी गीत इन दिनों यूट्यूब सहित सोशल मीडिया पर खूब धमाल मचा रहा है और इस धुन पर कई वीडियो खूब वायरल हो रहे हैं। 

यह भी पढ़ें: मोनिका की माया में उलझे रवि ने खोयी अपनी सुद-बुद

जी हाँ अब तक तो आप समझ ही गए होंगे किस गाने की बात हो रही है। Ravindra Khati Gusain के गीत खोला बोतल ने इन दिनों यूट्यूब सहित अन्य सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर खूब धमाल मचा रखा है। और  यह है कि इस गीत पर कई वीडियो आए दिन सोशल मीडिया पर नजर आ ही जाते हैं।

यह भी पढ़ें: गायिकी से जीता श्रोताओं का दिल, नया गीत रिलीज़ होते ही वायरल

खोला बोतल को Ravindra Khati Gusain ने रचा एवं गाया है वहीं Rajveer Gusainने इसे संगीत दिया है। जितने उत्तराखंडी संगीत के दीवाने हैं उतने ही शराब का प्रचलन भी पहाड़ी क्षेत्रों में बढ़ गया है,सूर्य अस्त और पहाड़ी मस्त ऐसे ही हालातों का जिक्र रविंद्र ने अपने गीत में किया है,जिस पर श्रोता जमकर थिरक रहे हैं।

यह भी पढ़ें: गढ़वाल विवि के दीक्षांत समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू होंगी मुख्य अतिथि

ऑडियो फॉर्मेट में रिलीज़ हुए खोला बोतल को अब तक यूट्यूब पर अच्छे खासे व्यूज मिल चुके हैं,और इस धुन पर कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने शुरू हो गए हैं। वहीं आपको यह भी बता दें, इस सॉन्ग में आप सभी के फेवरेट सिंगर Aman Negi Suri यानि की ए एन सूरी फ़ीचरिंग करते दिखाई दे रहे हैं अब खुद ही अंदाजा लगाइए की सूरी से बेहतर कौन गीत को लाजवाब बना सकता है।

 

हिलीवुड जगत स जुड़ी अन्य खबरों के लिए बने रहे हमारे यूट्यूब चैनल के साथ

 

 

Exit mobile version