श्रीनगर में बैकुण्ठ चुतर्दशी मेले की दूसरी संध्या लोक कलाकार अमित सागर और और उभरती गायिका रेखा जोशी उनियाल के नाम रहें। गायकों की जोरदार प्रस्तुती दर्शकों को देर रात तक समा बांधा।
यह भी पढ़ें: पहाड़ों में बर्फबारी ने बदला मौसम का मिजाज, बढ़ी कड़ाके की ठंड
उत्तराखंड के श्रीनगर गढ़वाल में ऐतिहासिक बैकुंठ चतुर्दशी मेले का शुभारंभ हो चुका है। इस दौरान उत्तराखंड के गायक भी अपनी गायिकी से मेले की हसीन रात को चार चाँद लगा रहे हैं। बीते दिन कार्यक्रम की दूसरी संध्या में लोकगायक अमित सागर ने हे धारी देवी की मां….. के गाँव की होली सां बांध…., बांध हो पहाड़ की…. बलमा…. सहित हिंदी और गढ़वाली गानों के फ्यूजन ने युवाओं को थिरकने पर मजबूर कर दिया।
यह भी पढ़ें: इंस्टाग्राम रील्स पर फेमस लोग हुए इस कदर वायरल, बन गया धमाकेदार गाना
वहीं गायिका रेखा जोशी उनियाल ने जय मां भवानी राजराजेश्वरी…. जय मां मठियाणा जैसे गानों की शानदार प्रस्तुती देकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस मौके पर गुरूराम राय पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं ने नृत्य की सुंदर प्रस्तुती दी। कार्यक्रम में सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी पहचान बनाने वाले शुभम बंगवाल को सम्मानित किया गया। इससे पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं श्रीनगर विधायक डा. धन सिंह रावत ने बतौर मुख्य अतिथि दुसरी सांस्कृतिक संध्या का शुभारंभ किया।
यह भी पढ़ें: पर्वतीय जिलों में बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट, बढ़ेगी ठंड
बैकुंठ चतुर्दशी मेला गढ़वाल क्षेत्र के बड़े मेलों में से एक है। यह मेला हर साल कार्तिक शुक्ल पक्ष की बैकुंठ चतुर्दशी के दिन से शुरू होता है। बीते चार साल से मेला श्रीनगर गढ़वाल में आयोजित नहीं हो पाया था, लेकिन इस साल नगर निगम बनने के बाद पहली बार मेला भव्य रूप में आयोजित हो रहा है।
उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।