कैसेट्स के उस दौर में जब पूरा गढ़वाल और कुमांऊ झूम उठा था रेखा धस्माना उनियाल के इस गाने में।

0
1857
rekha dhasmana uniyal

Rekha Dhasmana Uniyal is a famous folk singer from Uttarakhand, India. She has been awarded by the “Gopal Babu Goswami Legendry Singer Award” in 2016, by “Young Uttarakhand Cine Awards“. She had sung many super hit Garhwali, Kumauni, and Jaunsari songs but her first debut Kumauni song “mera baju ranga rang bechari” was the big hit of that time, for which she got fame, and recognition.

रेखा धस्माना उनियाल का जन्म 9 मार्च 1964 को पौड़ी गढ़वाल के छतौड़ा गाँव में हुआ। उनकी माता जी का नाम श्रीमती कमला धस्माना है तथा पिता जी का नाम श्री लोकेश धस्माना है। (माता पिता अब दोनो इस दुनिया में नहीं रहे), रेखा के जन्म के 2 साल बाद ही पूरा परिवार दिल्ली में जाकर बस गया था।

Rekha Dhasman & Her Husband Rakesh Uniyal

Name Mrs. Rekha Dhasmana Uniyal
Nick Name NA
DOB 09-03-1964
Age 59
Village Chhatoda, Pauri Garhwal
Father Name & Occupation Late Mr. Lokesh Dhasmana
Mother Name & Occupation Late Mrs. Kamla Dhasmana
Highest Qualification Graduation
School Jain Vidya Mandir, Delhi
College Delhi University, Delhi
Income NA
Occupation Artist,  Folk Singer
Sibling Name & Occupation 4 brothers and 4 sisters

Rekha Dhasman & Her Husband

Height NA
Weight 57
Hair Color Brown
Eyes Color Brown
Sex Female
Complexion Fair
Zodiac Sign Sagittarius

Rekha Dhasman & Her Kids

Relationship Status Married
Boyfriend Name & Occupation NA
Husband Name & Occupation Mr. Rakesh Uniyal
Kids Two – daughter and son

Rekha Dhasman Family

Hobbies Singing
Favorite Singer Late Lata Mangeshkar and Mohammad Rafi
Favorite Actor or Actress Mina Kumari and Dilip Kumar
Favorite Game NA
Favorite Destination Uttrakhand
Favorite Food Anything in veg

Rekha Dhasman Family Pic

First Debut Song Meru baju ranga rang bichari (Kumaoni Song)
Most Popular Song ‘Nayu nayu byo ch mithi mithi chuin lagola’ and ‘Hey Darji Dida’
First Dancing or Singing Partner Singing partner – Mr. Mohan Singh Manral
Name of Your First Employer Late. Gopal Babu Goswami
Name of Your Current Employer NA
Your Favorite Car NA
Your Favorite Bike NA
Your Favorite City & Why? Dehradun, because I live here.
Your Best Friend NA
Favorite Song ‘Isharon Isharon me dil lene wale bata ye hunar tune sikha kahan se’

Award Function

शिक्षा-education & qualification

रेखा धस्माना उनियाल की स्कूली शिक्षा दिल्ली स्थित जैन विद्या मंदिर से हुई और उसके बाद उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक किया।

उनको बचपन से ही संगीत का शौक रहा है और जब परिवार रामलीला के समय गाँव आया करता था तो छोटी सी रेखा रामलीला में अपनी गायिकी के कारण एक विशेष आकर्षण का केंद्र होती और सभी लोग उनकी गायिकी के इसकद्र दीवाने थे कि उनको हररोज़ गाना गाने के लिए मंच प्रदान किया जाता।

Award Function by Harish Rawat

व्यवसाय- occupation & journey

रेखा जी बताती है कि “मुझे बचपन से ही गाना गाने का बहुत शौक था, तब मैं हिंदी गीत गाती थी। मैं लता जी और रफी साहब की बचपन से फैन रही हूं, उनके गीतों का अनुसरण कर मैं आगे बढ़ती रही। फिर हमारे यहां रामलीला होती थी मैं रामलीला मैं गीत गाती थी तो चारों तरफ तालियों के बजने से मैं खुश हो जाती थी। अपने स्कूल समय में, काॅलेज समय में गाने गान से फेमस हो गई थी, कोई भी कार्यक्रम मेरे बिना अधूरा होता था।

फिर मुझे कैसैट में गाने का मौका मिला, 1983 में मोहन सिंह मनराल जी के साथ गाने का मौका मिला, उसमें गीत था “मेरु बाजू रंगारंग बिचरी”, और “मैलै बियो क्य करो”, तो ये गीत काफी हिट हो गये उसके बाद सवर्गीय गोपाल बाबू गोस्वामी जी के साथ गाने का मौका मिला, तब उनके साथ “ओ भिना कसके जानू दवारहटा”, चार गीत उनके साथ गाये फिर गढ़वाली गाना गाने का मौका मिला। हास्य गीत गाया “मेरु बुडया कु बियो च”, “जुखाम लगयूंच” ऐसे बहुत गीत गाये। चंद्रसिंह राही जी, जगदीश बकरोला जी, कृष्णसिंह पंवारजी, देवराज रंगीला जी, विजय सैलानी जी, संतोष खेतवाल जी, हरीश मधुर जी, नरेंद्र सिंह नेगी जी, भगवती पोखरियाल जी, प्रताप सिंह बाफला इन सभी के साथ मैंने गीत गाये,उसके बाद मेरी शादी हो गई। मैं शादी होकर मुम्बई चली गई।”

Rekha Dhasmana Uniyal

 

मुम्बई जाने के बाद घर गृहस्थी में रम गई, वहां भी स्टेज कार्यक्रम होते रहते थे मैं वहां भी अपना कार्य करती रहती थी।एक बार मैंने अपने गुरु जी जो मुम्बई में ही रहते थे उन्हें गढ़वाली गीत सुनाया तो बहुत खुश हुये कि इतना अच्छा गाती हो अगर तुम मुम्बई में होती तो कहां होती। उनका नाम था श्री मोहन लाल बारोट था, वो मध्य प्रदेश के रहने वाले थे। उनसे मैंने संगीत का काफी ज्ञान लिया।

समय के साथ बच्चे बड़े हो गये, उनकी शिक्षा पूर्ण हो गई। फिर मेरे पति राकेश उनियाल जी का पूरा साथ मेरे साथ रहा, उनहोंने कहा तुम अपनी कला को आगे बढ़ाओ, ईशवर ने तुम्हें इतना अच्छा सुर दिया है इसको आगे बढ़ाओ, फिर से मैं स्टेज प्रोग्राम करने लगी। डॉक्टर माधुरी बड़थवाल जी के साथ लोकसंगीत और मांगल सीखने को मिला। इस महान विद्या को मैंने भी आगे बढ़ाने का फैसला किया और आज के समय में मैने काफी बच्चों और महीलाओं को सिखाया, आज ये मांगलगीत सब जगह फैल गया है। आज के समय बहुत खुशी होती है कि ये हमारी लोकपरंपरा हर जगह फैल गई है। कोई शादी विवाह ऐसे नहीं है जहां मागल़ न हो और अब तो फैशन भी बन गया है।

Live Stage Show

प्रसिद्ध गाने-famous songs

  1. मेरु बाजू रंगारंग बिचरी
  2. मैलै बियो क्य करो
  3. ओ भिना कसके जानू दवारहटा
  4. मेरु बुडया कु बियो च
  5. जुखाम लगयूंच
  6. दर्जी दिदा
  7. नयू नयु ब्यो च मिठी मिठी छ्वी लगोला
  8. देणा होया खोई का गणेशा
  9. मेरी छैल छबीली
  10. आजकल सब रंगमत
  11. हल्ला ना करा
  12. शुभ मांगल गान
  13. मेरु सॉंझाडिया बैख
  14. हाथ कू रुमाल
  15. लौंडा रे गोविंदु
  16. रेखा धस्माना उनियाल मुंबई कौथिग में

समाज सेवा-Social Work and Initiatives

अपने परिवार के दायित्वों को निभाने के साथ रेखा जी न केवल गायिकी का शौक रखती है अपितु उन्हें समाज सेवा करते हुए और लोगो को अपनी बोली भाषा और सांस्कृतिक धरोहर को संजोने व इसे देश और दुनिया में इसके प्रचार प्रसार करते हुए भी कही बार देखा गया है। वे अपने स्टेज शो के दौरान भी कही बार ये बाते कह चुकी है।

उनका मानना है कि उत्तराखंड को कुदरत ने वो सब कुछ दिया जिसके लिए पूरी दुनिया तरसती रहती है। चाहे खानपान हो, संस्कृति हो, या चाहे प्रकृति हर लिहाज़ से उत्तराखंड देश में अव्वल है बस कमी है तो इसके हर पहलू को सही तरह से देश और दुनिया के सामने रखने की। आज उनके और डॉक्टर माधुरी बड़थवाल जी के ही अथक प्रयासों से नयी पीढ़ी ने मांगल को फिर से हर शादी व्याह में नए रूप में अपनाया है।

जब उनसे पूछा गया कि उन्होंने अपना नाम यूनिक रखा है जिसमे धस्माना और उनियाल दोनों ही है तो उनके अनुसार “मैं रेखा धसमाना उनियाल हूं, पहला वाकाया तो यही है कि लोग मुझसे पूछा करते हैं कि अब आप उनियाल हैं तो धसमाना क्यों लगाती हैं?तो मैं माइके से धसमाना हूं और जब मैने गाना गाना शुरु किया तब मैं धसमाना थी शादी के बाद उनियाल हो गई तो लोगों को ध्यान रहे कि ये ही रेखा धसमाना ही रेखा उनियाल है।”

सम्मान-Awards

वैसे तो रेखा जी को कही सम्मानों से सम्मानित किया गया है परन्तु जब उन्हें 2016 में गोपाल बाबू गोस्वामी लेजेंड्री सिंगर अवार्ड्स सम्मान से नवाज़ा गया तो रेखा जी बताती है कि वो पल उनके लिए बहुत ही उत्साह वर्धक रहा क्यूंकि रेखा जी के गायिकी के जीवन पर स्वर्गीय गोपाल बाबू गोस्वामी जी का काफी प्रभाव रहा।

Rekha Dhasmana Uniyal

Social Medial Links of Rekha Dhasmana Uniyal

YouTube | Facebook | Instagram

Rekha Dhasmana Uniyal

Media Coverage of Rekha Dhasmana Uniyal