Runway 34 के दोनों ट्रेलर रिलीज़,सच्ची घटना पर आधारित है फिल्म।

0

बॉलीवुड के सिंघम अजय देवगन की नई फिल्म रनवे 34 का ट्रेलर रिलीज़ हो गया है,दोहा कोच्ची जेट एयरवेज की घटना पर आधारित बन रही फिल्म रनवे 34 के दो ट्रेलर रिलीज़ किए गए हैं,ट्रेलर में अजय देवगन,अमिताभ बच्चन,बम्मन ईरानी व रकुल प्रीत सिंह नजर आई।ट्रेलर में फिल्म का सस्पेंस बरक़रार रखा गया है। 

 

पढ़ें यह खबर: चंपावत की बेटी ने किया कमाल, मिस उत्तराखंड 2022 का खिताब किया अपने नाम।

रनवे 34 2015 में हुई घटना दोहा कोच्ची जेट एयरवेज की ख़राब मौसम और अस्पष्ट विजिविलिटी के दौरान विमान की लेंडिंग पर आधारित है,फिल्म का निर्माण एवं निर्देशन अजय देवगन कर रहे हैं,ट्रेलर में दिख रहा है कि अजय देवगन कैप्टेन विक्रांत खन्ना का किरदार निभा रहे हैं,अमिताभ बच्चन एआईबी चीफ नारायण वेदांत का किरदार निभा रहे हैं,रकुल प्रीत सिंह कैप्टेन तानिया के किरदार में हैं।

पढ़ें यह खबर: नेहा भंडारी मचा रही हैं उत्तराखंड इंडस्ट्री में धमाल,देखिए ये शानदार वीडियो।

अजय देवगन इससे पहले अपने प्रोडक्शन में शिवाय फिल्म बना चुके हैं,अपने निर्देशन में रनवे 34 अजय देवगन की दूसरी फिल्म होगी।रनवे 34 के ट्रेलर में विमान के अंदर के दृश्य झकझोर कर देने वाले हैं,ट्रेलर में अजय देवगन और अमिताभ बच्चन एक दूसरे के सामने हैं,बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन फिल्म में एआईबी के चीफ हैं और ट्रेलर में अजय देवगन से घटना की सख्ती से जानकारी जुटा रहे हैं।

पढ़ें यह खबर: छुंणकी बाँद के बाद अब हरीश रावत का ये गीत मचा रहा धमाल। पढ़ें रिपोर्ट।

फिल्म ईद के मौके पर रिलीज़ होने वाली है,और इसका सामने टाइगर की हीरोपंती 2 से होगा देखना होगा दोनों फिल्मों में से कौन सिनेमाघरों में दर्शकों को खींचने में सफल रहती है।अजय देवगन एक उम्दा अभिनेता हैं देखना होगा निर्देशन में क्या छाप छोड़ते हैं।

यहाँ देखिए ट्रेलर:

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।

Exit mobile version