मोनिका की माया में उलझे रवि ने खोयी अपनी सुद-बुद

0

हिलीवुड जगत में आय दिन नए-नए गीत रिलीज होते है,और दर्शकों की भी अलग-अलग डिमांड अपने चहिते गायकों से रहती है। उन्ही डीमाडों को मध्यनजर रखते हुए डीजे पैटर्न के इस दौर के बाद संगीतकार अपने दर्शकों या युवा दिलों को आहात कर देने वाले गीत रिलीज कर देते है, जिसके बाद गीत को सुनने की डिमांड वायरस की तरह दर्शकों के बीच फ़ैल जाती है l

यह भी पढ़ें: गायिकी से जीता श्रोताओं का दिल, नया गीत रिलीज़ होते ही वायरल

आपको बता दें, कि  कुछ दिन पहले ही प्रेमी युगल पर आधारित नया गीत ‘TERI NITHURI MAYA’ रिलीज किया गया है l जिसको की शिवाय म्यूजिक (SHIVAY MUSIC ) के बैनर तले दर्शकों के बीच जारी किया गया है, जो कि रिलीजिंग के चंद घंटो बाद से दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बना चूका है,और लगातार गीत के प्रति दर्शकों का झुकाव देखने को मिल रहा है,क्योंकि गीत के बोल बहुत ही ज्यादा शानदार लिखें गए है l

यह भी पढ़ें: शिव-पार्वती के विवाह स्थल का होगा जीर्णोद्धार, यह कुंड किए जाएंगे संरक्षित

वहीं, आपको बताते चले की इस मीठे गीत को अपने स्वरों से उत्तराखंड के चर्चित गायक RAVINDRA RANA RAVI और बेहद चर्चित गायिका प्रतीक्षा बमराड़ा (MONIKA JONPURI) के द्वारा सजाया गया है l वहीं, गीत के खूबसूरत लिरिक्स RAVINDRA RANA के द्वारा ही लिखें गए है और इस गीत को अपना लाजवाब संगीत Music Deewan Singh Panwar के द्वारा दिया गया है l

यह भी पढ़ें: Shailendra Shailu के म्यूजिक ने बनाया दर्शकों को दीवाना, रिलीज़ हुआ मजेदार गीत

गीत की बात करें तो गीत प्रेमी युगल पर आधारित है जिसमें बताया गया है की आखिर एक दूसरे के प्रेम जाल में पड़े युगल किस तरह से एक दूसरे की भावनाओं को समझते है l प्रेमी जोड़े पर आधारित यह गीत दर्शकों को खूब भा रहा है, और लगातार गीत के प्रति कमेंट बॉक्स में जबरदस्त जबरदस्त प्रतिक्रियाएं युवाओं के द्वारा दी जा रही है l

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें। 

 

 

 

 

Exit mobile version