धनराज और अनिशा की आवाज में रौंसल्या ज्वानी गीत यूट्यूब पर रिलीज़ !

1
rausalya-jwani-song-in-voice-of-dhanraj-and-anisha-released-on-youtube

धनराज शौर्य एवं अनिशा रांगड़ की आवाज में रौंसल्या ज्वानी गीत यूट्यूब पर रिलीज़ होते ही लाइक्स बटोर रहा है।धनराज और अनिशा इन दिनों काफी लोकप्रिय हैं और उत्तराखंड संगीत जगत में इन दिनों सबसे अधिक गीत रिलीज़ करने वाले सुरताज हैं। 

उत्तराखंड की दो सुरीली आवाज एक ही गीत में सुनने को मिले तो दर्शकों को नवीनता का अहसास तो होगा ही,धनराज और अनिशा इन दिनों काफी लोकप्रिय हैं और उत्तराखंड संगीत जगत में इन दिनों सबसे अधिक गीत रिलीज़ करने वाले सुरताज हैं।

यह भी पढ़ें :  सीएम रावत के हाथों गिरात्वोली गिर गेंदुआ 2 का विमोचन !

गिंज्याली फिल्म्स के माध्यम से रौंसल्या ज्वानी गीत रिलीज़ किया गया है,गीत को धनराज शौर्य एवं अनिशा रांगड़ ने आवाज दी है,संजय राणा ने इसे संगीत दिया है,प्रमोशनल वीडियो में दोनों गायक -गायिका नजर आए,वीडियो को विकास उनियाल ने फिल्मांकन के साथ ही छायांकित भी किया है।

यह भी पढ़ें : ब्यो बारातियों के दिन अगर मिस कर रहे हो, तो ये गीत आपके लिए ही बना है !

धनराज एवं अनिशा दोनों ही गायकों को उत्तराखंड के श्रोता काफी पसंद करते हैं,एक तरफ धनराज जहाँ श्रृंगार रस के गीतों के लिए जाने जाते हैं तो वहीं अनिशा ने डीजे गीतों से अपनी पहचान बनाई है,गिंज्याली फिल्म्स ने दोनों आवाजों का शानदार मिश्रण रौंसल्या ज्वानी गीत में किया है,धनराज और अनिशा ने पहली बार किसी गीत में एकसाथ आवाज दी है।

यह भी पढ़ें : आखिरकार मिल ही गया विनोद! इस वीडियो में जानिए कौन है विनोद

शानदार गीत संगीत से सजा रौंसल्या ज्वानी गीत को दर्शक कितना पसंद करते हैं ये तो आने वाले दिनों में ही पता चलेगा।

https://youtu.be/mC7GUdjpHR0

 

 

 

Exit mobile version