रैपर सूरज त्राटक का रैप सॉन्ग हो रहा वायरल, शानदार लोकेशन में हुई शूटिंग

0
270

प्रदेश के चर्चित रैपर सूरज त्राटक(Suraj Tratak)का एक और सॉन्ग वायरल हो गया है। दरअसल इस गाने में सूरज ने रैप के जरिए खूब स्वैग बिखेरा । गीत के बोल हैं कि(No hate ) हेट मत कर और आजा मेरी गाड़ी में तु भी बैठ l वही शर्द मौसम और इस बीच ये रैप काफी पसंद किया जा रहा है।

यह भी पढ़े  : संजू सिलोड़ी ने अपनी लवली को दिया एप्पल का फोन,लेकिन गायब हुई रिंगटोन

उत्तराखंड में रैप गाने को स्थापित करने वाले महशूर रैपर सूरज त्राटक (Suraj Tratak) ने हाल ही में अपना न्यू सांग रिलीज किया है l जिसकी  खूबसूरत  शूटिंग रैपर ने  मसूरी में की है। आपको बता दें कि रैपर सूरज त्राटक का न्यू सांग ‘(No hate )‘ मतलबी लोग’ के साथ प्यार पर आधारित की हैं हमेसा कुछ अलग तरह की सोच रखने वाले रैपर ने अपने इस सांग में भी पब्लिक को बहुत अच्छा और अपनी रैपिंग के जरिए युवाओं को बहुत गहरा संदेश दिया है l वैसे तो रैपर सूरज ने कई गाने रैप गा चुके है पर इस बार कुछ खास है l क्योंकि इस गाने से रैपर सूरज की बहुत उम्मीद है। दरअसल वह जानना चाहते है कि उनके इस रैप से समाज में कितना असर पड़ता है l

यह भी पढ़े : ‘गदर 2’ का दमदार फर्स्ट लुक हुआ आउट, पहिया हाथ में उठाए दिखे ‘तारा सिंह

वही इस सांग का रील वीडियो सूरज त्राटक (Suraj Tratak) ने अपने इंस्टाग्राम पर भी अपलोड किया। जिसका वीडियो कुछ ही घंटों मेंी इंस्टाग्राम के साथ साथ  लोकल व्हाट्सऐप ग्रुप्स में भी ट्रेंड करने लगा। लोग इसे अपने स्टेटस स्टोरी में शेयर करने लगे। वही आपको इस सांग की खास बात बता दें कि रैपर ने इस सांग के पूरे लिरिक्स खुद से लिखें जो कि वाकय में गहरा संदेश देते हुए नजर आए है l युवा रैपर ने अपने स्टाइल के साथ  साथ गहरी बात छोड़ी है l

यहां सुने गीत

 

उत्तराखंड संगीत एवं फिल्म जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।