उत्तराखंड के युवा अपने हुनर से देश-दुनिया में धमाल मचा रहे हैं बात करें संगीत जगत की तो उत्तराखंड के संगीत जगत में इन दिनों युवा प्रतिभाओं का हल्ला बोल है,कोई अपने गायन से छाया हुआ है तो कोई अभिनय से दर्शकों के बीच प्रसिद्धी पा रहा है,ऐसे ही एक युवा रैपर हैं जो समय समय पर उत्तराखंडी संगीत के लिए एक से बढ़ कर एक रैप सांग लेकर आते है जो कि देखते ही देखते धमाल मचाना शुरू कर देते है l
यह भी पढ़े : प्रेरक : पहाड़ के राहुल को मिली बड़ी सफलता, UPSC परीक्षा में हासिल की 17वी रैंक
जी हां उत्तराखंड में रैप गाने को स्थापित करने वाले महशूर रैपर राज सिंह का हाल ही में न्यू रैप सांग ‘(Insaniyat ) रिलीज किया है l जिसकी खूबसूरत शूटिंग रैपर ने उत्तराखंड की हसीन वादियों में की है। आपको बता दें कि राज सिंह का न्यू रैप सांग ‘(Insaniyat ) सच्चाई पर आधारित हैं l हमेसा कुछ अलग तरह की सोच रखने वाले रैपर ने अपने इस रैप सांग में भी पब्लिक को बहुत अच्छा और अपनी रैपिंग के जरिए युवाओं को बहुत गहरा संदेश दिया है l वैसे तो रैपर के कई रैप सांग गा चुके है पर इस बार कुछ खास है l क्योंकि इस रैप सांग की बात थोड़ी अलग है l
यह भी पढ़े : तैयारियां शुरू, लहंगा भी हुआ फाइन, इस दिन लेंगे सिद्धार्थ-कियारा सात फेरे
वही आपको इस सांग की खास बात बता दें कि रैपर ने इस रैप सांग के पूरे लिरिक्स खुद से लिखें जो कि वाकय में गहरा संदेश देते हुए नजर आए है l युवा रैपर के इस रैप सांग में हाइलेवल का संगीत Anje Bisht के द्वारा झोका गया है जो कि रैप सांग को और भी तगड़ा बना रहा है l
यहां सुने रैप –
उत्तराखंड संगीत एवं फिल्म जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।