रैपर राज सिंह ने पार्टी लवर्स के लिए नया धमाकेदार गाना रिलीज कर दिया है, उनका नया सॉन्ग CLUB PARTY अब आप सभी के बीच है, जिसका युवा वर्ग के बीच काफी क्रेज देखने को मिल रहा है.
यह भी पढ़ें: यूट्यूब पर कुछ अच्छा देखना है,तो tvf की नई वेबसीरीज Sk सर की क्लास बेस्ट है।
पार्टी लवर्स के चहिते RAPPER RAJ SINGH अब अपने नए पार्टी ट्रैक के साथ हाजिर हो गए हैं, उनके इस सॉन्ग को उनके ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है, इस सॉन्ग में राज ने रैप के साथ एक्सपेरिमेंट किया है, उनके इस ट्रैक को युवा काफी पसंद कर रहे हैं, CLUB PARTY सॉन्ग आपकी क्लब की शायम की रौनक बढ़ाने में करिगर साबित हो सकता है.
यह भी पढ़ें: जोरदार साबित हो रही इन कलाकारों की जोड़ी, गीत जमकर हो रहा वायरल
राज सिंह का यह सॉन्ग प्रमोशनल फॉर्मेट में रिलीज हुआ है, यह एक हिंदी रैप सॉन्ग को जो एक दम युवाओं की टेस्ट का है, यही वजह रही कि यह सॉन्ग सोशल मीडिया पर खूब चल रहा है, कमेंट बॉक्स पर हर कोई राज के इस सॉन्ग ट्रैक की तारीफ कर रहे हैं.
यहां देखें पूरा सॉन्ग:
उत्तराखंड संगीत एवं फिल्म जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।