रैपर हनी सिंह को मिली धमकी मीडिया से कहा मौत से डरता हूँ बस।

0

बॉलीवुड के मशहूर रैपर और म्यूजिक डायरेक्टर हनी सिंह को वॉइस नोट के जरिए जान से मारने की धमकी मिली है,सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के मास्टरमाइंड गोल्डी बरार ने हनी सिंह को एक वॉइस नोट  के जरिए धमकाया है,रैपर ने इस धमकी के खिलाफ दिल्ली में शिकायत दर्ज करा दी है और दिल्ली पुलिस से सुरक्षा की मांग की है।

rapper-honey-singh-received-threats-and-told-the-media-that-i-am-just-scared-of-death

पढ़ें यह खबर: जलनखोरों के ऊपर जबरदस्त तंज कसता गीत वायरल, सुने और सुनाएं

लम्बे समय से रैपर हनी सिंह स्वास्थ्य कारणों से म्यूजिक इंडस्ट्री से दूरी बनाए हुए थे और हाल ही में अपने ड्रीम प्रोजेक्ट को लेकर मीडिया के सामने आए थे,बॉलीवुड के कलाकारों को ऐसे धमकी भरे फोन कॉल्स और मेसेज आना चिंता का विषय है,रैपर हनी सिंह की लोकप्रियता किसी से छिपी नहीं है अपने शुरुआती दौर में हनी सिंह ने म्यूजिक इंडस्ट्री में काफी धमाल मचाया था।

पढ़ें यह खबर: देवभूमि के इस लड़के का IIT में हुआ चयन, पिता चलाते हैं कपड़े की दुकान

पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड ने पूरी म्यूजिक इंडस्ट्री को हैरत में डाल दिया था,गैंगस्टर लॉरेंस बिस्ननोई और गोल्डी बरार ने खुले तौर पर हत्या की जिम्मेदारी ली,हालाँकि लॉरेंस हत्या के समय भी जेल में बंद था लेकिन हत्या की प्लानिंग वो पहले ही कर चुका था,रैपर हनी सिंह ने मीडिया से बातचीत में बताया कि उनका पूरा परिवार इस धमकी भरे मैसेज से डर गया है उनके स्टाफ को भी विदेशी नम्बरों से धमकी भरे कॉल आ रहे हैं उन्हें आज तक किसी से डर नहीं लगा वो सिर्फ मौत से डरते हैं,जनता ने उन्हें बहुत प्यार दिया और पहली बार ऐसे धमकी वाले कॉल आ रहे हैं।

पढ़ें यह खबर:दिलों को छूता यह पहाड़ी गीत जिसे बार-बार सुनने का करेगा मन

कुछ समय पहले ही लॉरेंस बिश्नोई गैंग से सलमान खान को भी जान से मारने की धमकी मिली थी लॉरेंस ने मीडिया के सामने खुले तौर पर सलमान से बदला लेने को कहा था जिसके बाद सलमान ने अपनी सुरक्षा बढ़ा दी थी,

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें। 

Exit mobile version