Ranveer Singh ने पोस्ट की शर्टलेस फोटो तो जोया अख्तर ने लगाई डांट

0

Ranveer Singh रणवीर सिंह ने सोशल मीडिया पर अपनी एक तस्वीर साझा की है। इस शर्टलेस तस्वीर में रणवीर अपनी टोंड बॉडी दिखाते नजर आ रहे हैं। रणवीर, सोशल मीडिया पर मजेदार कमेंट करने के चलते काफी मशहूर हैं। इंस्टाग्राम पर शेयर की गई अपनी इस तस्वीर के कैप्शन में रणवीर ने लिखा, जब तुम कार्ब्स खा रहे हो और मैं तुम्हें देख रहा हूं। इस पर रणवीर की टांग खींचने के लिए जोया ने एक स्माइलिंग ईमोजी के साथ कमेंट किया, बिहेव। जोया के साथ-साथ डिनो मोरिया ने भी इस तस्वीर पर कमेंट करते हुए लिखा, स्वीट पोटैटो बॉस। लवली। लुकिंग फुल एंड फाइनल। Ranveer Singh

रणवीर की इस तस्वीर को बीस लाख से भी अधिक लोगों ने लाइक किया है। फिलहाल रणवीर अपनी आगामी फिल्म ’83’ की शूटिंग में व्यस्त हैं, जिसमें साल 1983 में क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारत के ऐतिहासिक जीत के बारे में दिखाया जाएगा। फिल्म में रणवीर दिग्गज क्रिकेट खिलाड़ी कपिल देव की भूमिका को निभाते नजर आएंगे जो उस वक्त टीम के कप्तान थे।

1st T20 Cricket : भारत-विंडीज पहला टी-20 आज, जानें दोनों टीमों के प्लेइंग XI

हम सभी के लिए बर्थडे काफी स्पेशल होते हैं। जिस तरह हमारे लिए होते हैं वैसे ही सेलिब्रिटीज़ के लिए भी होते हैं। हां ये बात अलग है कि सेलिब्रिटी का बर्थडे हम जैसे फैंस भी सेलिब्रेट करते हैं, उनके लिए दुआएं करते हैं और एक अच्छी फिल्म रिलीज करेंगे ये कामना करते हैं। इसी के चलते आज सुनील ग्रोवर अपना जन्मदिन मना रहे हैं। सुनील ग्रोवर ने हाल ही में सलमान खान के साथ एक फिल्म की है, भारत। सलमान के साथ स्क्रीन शेयर करने के बाद उनका करियर सातवें आसमान पर है। बर्थडे की बात करें तो सुनील अपने दोस्तों और परिवार के संग न्यूयॉर्क में सेलिब्रेट करने वाले हैं।

पटाखा और भारत जैसी फिल्मों के बॉक्स ऑफिस पर हिट होने के बाद उनका साल काफी अच्छा रहा है। एक्टिंग को लेकर फिल्म एनालिस्ट से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स और दर्शकों ने खूब तारीफ की है। भारत में विलायती का किरदार निभाने के बाद सुनील ग्रोवर ने फैंस का दिल जीता है।

Garhwali Heart Touching Video : फौजी पति की खुद में बैचन है पत्नी, आप भी देखें ‘चिठ्ठी’ गढ़वाली वीडियो गीत में

हाल ही में सुनील ग्रोवर ने हिन्दुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में अपने पिछले साल के बर्थडे सेलिब्रेशन पर चर्चा की। साथ ही उन्होंने इस साल के प्लान्स भी साझा किए।
सुनील ग्रोवर बताते हैं कि वह इस साल अपने करीबी दोस्तों और परिवार वालों के साथ न्यूयॉर्क में बर्थडे सेलिब्रेट करेंगे। इसके साथ ही सुनील याद करते हैं कि किस तरह उन्होंने पिछले साल सलमान खान के साथ अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया था। सुनील बताते हैं कि सलमान और शाहरुख खान, दोनों ही के साथ उन्होंने पिछले साल भारत के फिल्म सेट पर अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया था।
सुनील कहते हैं कि हर साल जिंदगी मुझे एक गिफ्ट देती है। इस साल भी मैं ऐसे ही कुछ की उम्मीद कर रहा हूं। खुद को गिफ्ट करने के लिए भारत स्टार ने पियानो खरीदा है। सुनील बताते हैं कि वे पियानो की मधुर आवाज को कितना पसंद करते हैं। और इसी के चलते वे इसे जल्द ही सीखना शुरू करेंगे।

Narendra Singh Negi : गढ़रत्न नरेन्द्र सिंह नेगी ने गाया कारगिल शहिदों को समर्पित एक गीत, देखें ये रिपोर्ट



इतने सालों में सुनील कॉमेडियन से एक बेहतरीन एक्टर कब बन गए हमें भी पता नहीं चला। एक्टिंग इतनी जबरदस्त करते हैं कि फैंस का दिल जीत लेते हैं।

Exit mobile version