एक्टर सलमान खान की एक्शन फिल्म टाइगर 3 में रणवीर शौरी की धांसू एंट्री,इमराम हाशमी भी आएंगे नजर।

0
एक्टर सलमान खान की एक्शन फिल्म टाइगर 3 में रणवीर शौरी की धांसू एंट्री,इमराम हाशमी भी आएंगे नजर।

बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान (Salman Khan) की अपकमिंग बिग बजट एक्शन फिल्म टाइगर 3(Tiger 3) के साथ दमदार कलाकारों के जुड़ने का सिलसिला जारी है. सलमान खान की फिल्म में इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) खलनायक का किरदार निभाते दिखेंगे. यह सलमान खान औऱ इमरान की साथ में पहली फिल्म है. जिसमें वो आमने-सामने नजर आएंगे. साथ ही फिल्म में एक औऱ एक्टर रणवीर शौरी (Ranvir Shorey) की एंट्री हो गई है.

यह भी पढे़ं: इण्डिया का नंबर 1 कॉमेडी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ अब दिखेगा कॉमिक अवतार में।

एक्टर सलमान खान की अपकमिंग एक्शन फिल्म टाइगर 3 के साथ लगातार दमदार कलाकार जुड़ रहे हैं. हाल ही में फिल्म में एक नये एक्टर रणवीर शौरी की धांसू एंट्री हुई है. वहीं फिल्म में एक्टर इमरान हाशमी खलनायक के किरदार में नजर आएंगे. सलमान औऱ इमरान की साथ में यह पहली फिल्म है. जिसमें वो आमने-सामने होंगे.

यह भी पढे़ं: फिल्म द बिग बुल रिलीज होने के बाद एक्टर अभिषेक बच्चन ने किया बड़ा खुलासा,रिपोर्ट पढ़ें।

रणवीर शौरी एक था टाइगर में गोपी आर्या के किरदार में नजर आए थे. उन्होंने एक था टाइगर में सलमान खान का काफी साथ दिया था. औऱ लेखकों ने फैसला किया है कि वो रणवीर की टाइगर3 में भी एंट्री कराएंगे. जो एक बड़े मिशन में भाईजान को फिर से साथ देते हुए दिखेंगे. सबसे पहले फिल्म टाइगर 3 के सलमान औऱ रणवीर कुछ कॉमेडी सीन्स शूट करेंगे. औऱ उसके बाद दोनों एक्शन सीन्स के लिए भी तैयार हो गए हैं.

यह भी पढे़ं: क्रिकेटर MS धोनी जासूसी एनिमेटेड सीरीज को करेंगे प्रड्यूस,धोनी पर आधारित है सीरीज।

जानकारी के मुताबिक फिल्म टाइगर 3 में बॉलीवुड एक्ट्रेस कटरीना कैफ (Katrina Kaif) अहम किरदार में दिखाई देंगी. फिलहाल एक्ट्रेस कोरोना वायरस से जूझ रही हैं. कटरीना कैफ ने कुछ दिनों पहले ही बताया है कि वो कोरोना पॉजिटिव हो गई हैं. कटरीना ने मार्च में टाइगर3 की शूटिंग पर थी. लेकिन जब वो ठीक हो जाएंगी, फिर वो इस फिल्म की स्टारकास्ट के साथ आगे की शूटिंग शुरू कर देंगी. इन दिनों डारेक्टर मनीष शर्मा भाईजान के सोलो सीन्स शूट करने में जुट गए हैं. सलमान खान की टाइगर 3 अगले साल ईद के मौके पर रिलीज होगी.

यह भी पढ़ें: राहुल वैद्या और दिशा परमार बंधे शादी के बंधन में, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल।

अन्य सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें। 

Exit mobile version