यशराज फिल्म्स के बैनर तले आज शमशेरा का टाइटल ट्रैक भी रिलीज हो गया है, जिसमे रणबीर कपूर का नया अंदाज उनके फैंस को काफी पंसद आया है l हमेशा की भांति इस फिल्म में भी कपूर के जोरदार एक्शन दर्शकों को अपना दीवाना बना रहे है l
यह भी देखें फिल्म सिटी बनाने के फैसले को लेकर प्रदेश के फिल्मकारों ने की सीएम से मुलाकात की मांग।
आपको बता दें कि रणबीर कपूर और वाणी कपूर की फिल्म ‘शमशेरा’ रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार हो गई है । इस फिल्म में लीड रोल कर रहे रणबीर कपूर (ranveer kapoor) डबल रोल में दिखाई देंगे, जिसकी झलक आप लोग पहले देख चुके है और फिल्म के ट्रेलर को खूब प्यार देखने को मिला था l
यह भी देखें शाहिद कपूर स्टारर फिल्म जर्सी रिलीज, पहले दिन ही बॉयकॉट की मांग।
तो वही बात करें इस फिल्म के टाइटल ट्रैक की तो वह भी यशराज फिल्म्स के यूट्यूब चैनल पर रिलीज हो गया है,जिसमे कपूर का धांसू लुक काफी शानदार लग रहाl गाने के शुरू में ही रोगंटे खड़े कर देना वाला सीन फिल्माया गया है जो गाने के साथ आने वाली मूवी की तरफ दर्शकों को आकर्षित कर रहा है l मिट्टी से सने रणबीर सिंह के चेहरे पर गुस्सा साफ झलक रहा है जो की उनको और उनके एक्शनो को जानदार के साथ शानदार भी बना रहा है l इस गाने में कई सारे हाईटेक एक्शन सीन्स हैं, जो गाने को तगड़ा अंदाज दे रहे हैं।
यह भी देखें काजोल और सूर्या को मिला ऑस्कर कमेटी से न्योता, अजय देवगन ने किया रिएक्ट।
उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।