बॉलीवुड के मशहूर म्यूजिक डायरेक्टर और सिंगर हिमेश रेशमिया की अपकमिंग एलबम हैप्पी होर्डिं एंड हीर’ का गाना ‘तेरी मेरी कहानी’ गाने के बाद रानू मंडल का एक दूसरा वीडियो सामने आया है। जिसमें वह एक फिर स्वर कोकिला लता मंगेशकर का फेमस गाना ‘डफली वाले डफली बजा’ गाती हुईं नजर आ रही हैं। आपको बता दें कि ‘डफली वाले डफली बजा’ फिल्म सरगम का है जो साल 1979 में रिलीज हुई थी। यह गाना ऋषि कपूर और जयाप्रदा पर फिल्माया गया था। इस सुपरहिट गाने को मोहम्मद रफी और लता मंगेशकर ने गाया था।Ranu Mandal Latest Updates
यह भी पढ़ें रेनू मंडल जल्द ही नजर आएँगी बॉलीवुड में, सोशल मीडिया ने बदल डाली ज़िन्दगी
यह भी पढ़ें गीताराम का छोरी बिन्दास वीडियो रिलीज, देखें खट और बटौल
अब रानू मंडल ने एक बार अपने सुरीली आवाज से इस गाने में नई जान डाल दी है। रानू मंडल की जो वीडियो सामने आई है, उसमें वह किसी स्टूडियो में बैठी हुई नजर आ रही हैं। रानू के इस वीडियो को Bodoland Culture North East India के पेज से शेयर किया गया है। रानू के इस वीडियो को फैन काफी पसंद कर रहे हैं।Ranu Mandal Latest Updates