दिव्या बधानी संग रोमांस करते दिखे जॉर्डन, फैंस को पसंद आई केमिस्ट्री

0
145

Ruhaan Bhardwaj यूट्यूब चैनल से हमें हमेशा से दमदार कहानी के साथ शानदार ट्रैक देखने को मिले जो अक्सर हमारे दिल को छू जाते हैं और ऐसा ही कुछ अब उनके लेटेस्ट ट्रैक में महसूस होने वाला है, जिसे करिश्मा शाह वा Jordan ने अपनी आवाज से सजाया है, गीत को दर्शकों से दिल खूलकर प्यार मिल रहा है.

यह भी पढें: दर्शन फर्स्वाण का नया गीत हुआ रिलीज, झंवरी पहने नताशा शाह ने खूब थिरकाए कदम

Ruhaan के यूट्यूब चैनल से आए इस सोलफुल गाने में आपको एक प्यारी सी लव कैमिस्ट्री देखने को मिेलेगी, जिसमें jordan के साथ Divya Bandhani मुख्य किरदार में दिखाई देगी, इस कहानी के बोल jordan ने लिखे है जितना खूबसूरत उनका यह गीत है उतनी ही खूबसूरत जोड़ी ने इस गीत को अपने एक्ट से लोगों के दिलों को आसानी से छू डाला, दोनों के लव बॉन्ड को हर किसी ने बेहद पसंद किया, इस गीत में रोचक म्यूजिक Ruhaan Bhardwaj का है जिसने इस गीत की शोभा बढ़ाने का काम किया है.

यह भी पढ़ें: हिलीवुड के ये कलाकार पहले दिखते थे ऐसे, अब इनकी तस्वीर देख पहचानना भी है मुश्किल  

बेपनाह प्यार से भरपूर इस गीत को Crab Bawa की डायरेक्शन में फिल्माया गया है, जिसे प्रोड्यूस Grow Up Media ने किया है,  प्रोडक्शन से आए हर गीत लोगों को पसंद आते हैं, उसी तरह आज ही रिलीज हुए इस हिंदी लव सॉन्ग को भी लोगों से अच्छा रिस्पांस देखने को मिल रहा है, जो सिलसिला लगातार बना हुआ है.

यहां देखें पूरा वीडियो:

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।