मिलियन क्लब में शामिल ‘रंगीली धाना’, गायक की आवाज का चला जादू

0

हमेशा ही अपने लोक गीतों से उत्तराखंड म्यूजिक इंडस्ट्री में रंग जमाने वाले संदीप सोनू का नया गीत ‘रंगीली धाना’ तेजी से वायरल हो रहा है और लाखों बार देखा गया यह गीत अब जल्द ही मिलयन क्लब में शामिल होने जा रहा है। 

यह भी पढ़ें: Chardham Yatra: तीर्थयात्रियों ने तोड़ा पिछले साल का रिकॉर्ड, देखें आकड़ें

जी हां हमेशा की भांति अपने तरह तरह के गीतों से उत्तराखंड के साथ साथ देशों- विदेशों तक अपनी संस्कृति को पहुंचाने का कार्य करने वाले गायक संदीप सोनू का एक बार फिर से अपनी पुरानी लोक धुन पर आधारित नए गीत ‘रंगीली धाना  से सुर्ख़ियों में बने है। दरअसल, इन दिनों हर जगह युवाओं का बोलबाला देखने को मिलता है, उत्तराखंड संगीत जगत में भी वही हाल है जहां युवा हर दिन किसी ना किसी गीत से सभी के दिलों में जगह बना ही लेते हैं। ठीक उसी प्रकार  संदीप सोनू के नए गीत मे भी आपको युवा कलाकारों का जादू देखने को मिला जिस की बदौलत गायक आजकल सुर्ख़ियों में बने हैं। जी हाँ गायक के नए गीत Rangeeli Dhana को रिलीज हुए अभी कुछ ही समय हुआ लेकिन दर्शकों के बीच गीत ने अच्छी खासी पकड़ बना ली है और जल्द ही मिलियन क्लब में शामिल होने वाला है। बता दें, गीत Rangeeli Dhana को संदीप के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से जारी किया गया जिसका संगीत Nitesh Bisht द्वारा तैयार किया गया।

यह भी पढ़ें: Domino’s Pizza: आधी कीमत में घर बैठकर खा पाएंगे पिज्जा, जानिए वजह

कृष्णा सिंह कार्की के लिखे इस गीत में सोशल मीडिया फेम Bhawna Chuphal और Vishu Rautela मुख्य भूमिका दिखे। साथ हीअजय, मनीष नौर्की, यामिनी आर्य, मुस्कान कश्यप, मोहित बिष्ट ने सहकलाकार की भूमिका निभाई है।

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।

Exit mobile version