बॉलीवुड का सुपरक्यूट कपल रणबीर आलिया की शादी को लेकर लंबे समय से चल रहा सस्पेंस आखिरकार खत्म हुआ, जी हां आलिया भट्ट ने रणबीर कपूर के साथ सात फेरे ले लिए हैं, दोनों ने वास्तु में सात फेरे लिए, इस मौके पर कपूर खानदान और भट्ट फैमिली मौजूद थी और दोनों ही स्टार्स के करीबी दोस्त भी मौजूद रहे.
यह भी पढ़ें: ‘KGF Chapter-2’ हुई रिलीज, पहले ही दिन की ताबड़तोड़ कमाई।
4 साल से एक दूसरे को डेट करने के बाद आखिरकार यह कपल अब शादी के बंधन में बंध गया है, रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी का फैन्स को बेसब्री से इंतजार था जो अब पूरा हो गया है, इस मौके पर पूरा कपूर खानदान और भट्ट फैमिली के अलावा दोनों के करीबी दोस्त मौजूद रहे, शादी के बाद रणबीर कपूर और आलिया भट्ट मीडिया से मुखातिब हुए और इस नवविवाहित जोड़े ने मीडिया के लिए खूब पोज दिए, हालांकि इससे पहले आलिया भट्ट(Alia Bhatt) ने रणबीर कपूर(Ranbir Kapoor)के साथ शादी की फोटो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर कर दी थीं.
यह भी पढ़ें: भूल भुलैया 2 का टीज़र रिलीज़,कार्तिक आर्यन ने अक्षय को किया रिप्लेस।
आलिया भट्ट ने अपनी शादी की तस्वीर अपने इंस्टाग्राम हैंडल से शेयर करते हुए उसे एक प्यारा से कैप्सन भी दिया जिसमें उन्होंने लिखा कि ‘आज, अपने परिवार और दोस्तों से घिरे, घर पर… हमारी पसंदीदा जगह पर – जिस बालकनी में हमने अपने रिश्ते के पिछले 5 साल बिताए हैं -वहां हमने शादी कर ली, पिछले कुछ सालों से हमने कई यादें इकट्ठा की हैं, अब हम एक साथ और अधिक यादें बनाने के लिए इंतजार नहीं कर सकते, यादें जो प्यार, हंसी, चुप्पी, मूवी नाइट्स, झगड़े, प्रसन्नता से भरी हों, हमारे जीवन के इस महत्वपूर्ण समय में प्यार देने के लिए धन्यवाद, आपके इस प्यार की वजह से हमारा यह खास और भी खास बन गया, प्रेम, रणबीर और आलिया!
यह भी पढ़ें: Runway 34 के दोनों ट्रेलर रिलीज़,सच्ची घटना पर आधारित है फिल्म।
बता दें कि बेटे रणबीर कपूर की शादी में भले ही दिवंगत अभिनेता ऋषि कपूर(Rishi Kapoor)शारीरिक रूप से अपनी मौजूदगी दर्ज नहीं करा पाए, लेकिन शादी के दौरान उनकी तस्वीर को खास स्थान पर रखा गया था, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फोटो को फूलों से सजाया गया था.
उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।