प्रसिद्व लोक जागर गायिका रामेश्वरी भट्ट का नया जागर रिलीज हुआ है, भोलेनाथ के महीने यानी सावन में गायिका शिव विवाह पर जागर लेकर प्रस्तुत हुई है जो इस माह को और भी खास बना रहा है.
यह भी पढ़ें: शिवभक्ति में लीन हुए अरुण रतूड़ी,महाकाल भजन में दिखा अलग अंदाज।
उत्तराखंड की लोक संस्कृति व परम्पराओं में जागरो की बहुत महत्वपूर्ण भूमिका है, खासकर आज के समय में रामेश्वरी भट्ट जैसी परम्परागत लोक गायन वाली जागर गायिका दुर्लभ है, यही वजह है कि लोगों को रामेश्वरी के जागरों का बेसब्री से इंतजार भी रहता है, इसी कड़ी में अब उनका Shiv Vivah Katha पर नया जागर रिलीज हुआ है, जागर को Geet Ganga Production से सभी के बीच लाया गया है, जिसे सुनकर हर कोई भव विभोर हो गए हैं.
यह भी पढ़ें: कुमाऊनी गीत सुवा की नराई रिलीज, प्यार के साथ खूबसूरत नजारों का लें आनंद
रामेश्वरी भट्ट ने पौराणिक जागर व मांगल को नया आयाम दिया है, वे स्वयं ही जागर-मांगलों की सुर-लय बनाते हुए गायन करती हैं और अन्य महिलाओं को भी जानकारी देती हैं, रामेश्वरी उत्तराखंड की परम्परागत जागर गायिका है जिनके बारे कहा जाता है कि इनके कंठ में मॉ भगवती का वास है, ऐसे में गायिका का हर एक जागर लोगों को इतना पसंद आता है कि देखते ही देखते वो वायरल होने लगता है, जो उऩके इस जागर को लेकर भी देखने को मिला, शिव विवाह पर आधारित उनका यह जागर दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं.
यहां देखें पूरा वीडियो:
उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।