हाल ही में यूट्यूब में राम कौशल (Ram Kaushal) का एक गीत रिलीज हुआ है। यह गीत लोगों को काफी पसंद आ रहा है और यह अच्छे खासे व्यूज भी बटोरने में कामयाब साबित हो रहा है। राम कौशल कई हिट गीतों को अभी तक गा चुके हैं और अब उनका एक नया गीत Birma Banthina दर्शकों को खूब लुभा रहा है।
यह भी पढ़े : ‘पापा की परी’ गीत के पहाड़ी वर्जन ने बनाया रिकॉर्ड, व्यूज देख हैरान रह जाएंगे आप
जी हां आपको बता दें गायक राम कौशल की मनमोहक आवाज में नया गीत ‘Birma Banthina’ रिलीज हो गया है जिसको Purna Films के यूट्यूब चैनल के बैनर तले जारी किया गया है,जो की रिलीजिंग के बाद से ही खूब धमाल मचाए जा रहा है l साथ इस गीत को Prabhu Panwar ने अपने शानदार संगीत से इसे सजाया है l जबकि Producer Ram Chamoli के द्वारा इस गीत को produce किया गया है l
यह भी पढ़े : उत्तराखंड : मौसम का बदला मिजाज, बारिश और बर्फबारी के आसार
राम कौशल को अपने गीतों के कारण दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है, और आये दिन उनके दर्शकों के सामने नए नए टॉपिक्स के ऊपर गीत आते ही रहते है,जिससे वह निरंतर चर्चाओं में बने रहते हैं। Birma Banthina युवती पर आधारित है। जिसे एक लड़का अपने अंदाज में बताता है की मुझे तेरी याद आ रही है l साथ ही युवती की घर परिवार के रीती रिवाज की भी तारीफ कर रहा है l हालांकि अभी तक सिर्फ इसका ऑडियो वर्जन ही दर्शकों के सामने आया है लेकिन इसके गीत के बोल काफी बेहतर होने के कारण लोग इसे खूब पसंद कर रहें है। आप भी इस गीत को यहाँ सुन सकते हैं।
यहां सुने गीत
उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।