R.K Digital Films यूट्यूब चैनल से राम कौशल का नया गीत Dila Rani रिलीज हुआ है, गढ़वाली और जौनसारी संगीत से तैयार इस गीत को दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: युवा गायक सूर्यपाल श्रीवाण का नया गीत ‘बांको जोनपुर’ रिलीज, डांस मूव्स लूट रहें वाहवाही
उत्तराखँडी दर्शकों के बीच पहाड़ी वा जौनसारी संगीत को खासा पसंद किया जाता है, और जब इन गीतों में पारम्परिक वाद्य यंत्र ढोल दमाऊं की थाप सजती है तो श्रोता जी भर के थिरकते हैं, राम कौशल की आवाज मे आए नए गीत Dila Rani मे भी कुछ इसी तरह का मनमोहक संगीत आपको सुनने को मिलेगा जिसे सुन आप झूमने पर मजबूर हो जाएंगे.
यह भी पढ़ें: बिंदुली गीत में प्रशांत- शिवानी की जोड़ी ने जमाया रंग, हर कोई कर रहा वाहवाही
पंकज राज के लिखे इस गीत को राम कौशल ने अपनी आवाज से सजाया है, जिसका बेहतरीन संगीत Manas Raj ने तैयार किया है, इसके वीडियो मे Anamika Bisht और Subham Arya की जोड़ी देखने को मिली, दोनों कलाकारों के अभिनय और राम कौशल की आवाज को लेकर लोग कमेंट बॉक्स पर अपनी जबरजस्त प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं, वहीं आपको बता दे कि इस गीत का फिल्मांकन Gaurav Kaushal ने किया है, Gaurav Kaushal ने गीत को प्रोड्यूस किया है, वा संपादन राम कौशल द्वारा किया गया है.
हिलीवुड न्यूज़ की ताजातरीन जानकारियों के लिए जुड़े रहिए साथ ही वीडियो रिव्यु एवं अन्य जानकारी यूट्यूब पर भी देखिए