इन दिनों उत्तराखंड में नए नए गीत रिलीज हो रहे हैं, कुमाऊंनी गीतों की बात करें तो हर दूसरे गीत मे आपको ममता आर्या की आवाज के साथ राकेश खनवाल जरूर सुनने को मिलेगे , इसी कड़ी में अब कुमाउनी जगत में धाक जमाए इस जोड़ी का नया गीत ‘RAMUWA BIJUMA’ रिलीज हुआ है l
यह भी पढ़े : सीजन की नजाकत को देख मंजू बोहरा गीत रहा वायरल, जुगलबंदी भी कमाल
जी हां उत्तराखंड म्यूजिक इंडस्ट्री में गढ़वाल से कई जोड़ियां दर्शकों को अपनी धुन पर नचाती है जो सुपर डुपर हिट है भी वही बात करें कुमाउनी इंडस्ट्री की उस एक मात्र जोड़ी की जो ना केवल उत्तराखंड पब्लिक को झूमा रही है बल्कि आल इण्डिया को अपना दीवाना बनाए बैठी है जी हां कुमाऊं मे अपनी मधुर आवाज के लिए अलग पहचान रखने वाली ममता आर्या के साथ राकेश खनवाल की बेहतरीन जुगलबंदी में आज सुबह ही pr films production के बैनर तले नया गीत ‘RAMUWA BIJUMA’ रिलीज किया है Manish Kumai के लिखें इस गीत को दर्शकों से अच्छी प्रतिक्रयाएं देखने को मिल रही है, और लगातार कमेंट बॉक्स पर गीत की तारीफ किए जा रहें है l
यह भी पढ़े : सुनिल आदित्य की आवाज में नया शानदार कुमाऊनी गीत ‘हे सोनी’ रिलीज, क्या आपने सुना?
इस म्यूजिक वीडियो में Rahul Bhatt के साथ Bhawana Kandpal मुख्य किरदार मे नजर आई, अगर आप उत्तराखँड संगीत प्रेमी हैं तो इन कलाकारों से जरूर वाकिफ होंगे, हर कोई इनके एक्ट को बेहद पसंद करते है, वहीं आपको बताते चले की इस पूरे गीत में Ranjeet Singh के दिल मोह लेने वाले संगीत में दीपक पुल्स की डायरेक्शन देखने को मिली है व गीत का फिल्मांकन Gaurav Rana और Deepak के द्ववारा किया है l
यह भी पढ़े : शादी ब्याह के इस सीजन में धमाल मचाने को तैयार Dreamer Hari का गीत ‘कंगन’
वही ‘RAMUWA BIJUMA’ गीत की बात करें तो यह हमेशा की भांति प्रेमी युगल पर आधारित है लेकिन गीत की खासियत की बता करें तो इसका कॉन्सेप्ट पूरा अलग है जो कि दिल को छू लेने वाला है जिसके चलते गीत और गीतों के मुकाबले तेजी से रफ़्तार पकड़े जा रहा है और सोशल मीडिया पर जमकर सुर्खियां बटोरने लग गया है अब ये कॉन्सेप्ट क्या है इसको जानने के लिए आपको एक बार pr films production के बैनर तले विजिट करके गीत को पूरा सुनना होगा l
उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।