संगीत सुनना किसे अच्छा नहीं लगता लेकिन वहीँ जब डीजे पर कोई पहाड़ी गाना बजता है तो पैर थिरकने लग जाते हैं। ऐसा ही डीजे पसंदीदा श्रोताओं के लिए युवा गायक राकेश पंवार का गीत घलाकी रिलीज़ हो चुका है।
Uttarakhand sanskriti Films यूट्यूब चैनल पर राकेश पंवार का नया डीजे की धुन वाला गीत घलाकी रिलीज़ हुआ है,क्या आपको पता है ये घलाकी आखिर होता क्या है ?
गीत सुनके आपको शायद पता भी चल जाए,जब आप मस्त मगन हो कर किसी विवाह समारोह में नाच रहे हों और अगल बगल नाचने वाले की कोहनी आपको छूते हुए निकल जाएँ तो समझ लीजिये आप पर किसी ने घलाक लगा दी है।इसी घटनाक्रम को गीतकार ने गीत का रूप दिया है।
गीतकार एवं गायक राकेश पंवार अपने लेखन एवं गायन से लगातार प्रभावित कर रहे हैं,पहाड़ी शब्दों की अच्छी पकड़ रखने वाले राकेश पंवार ठेठ पहाड़ी शब्दों का अपने गीतों में खास चयन करते हैं।दिल तोडिगे अंजलि जैसे सुपरहिट गीत देंने के बाद इसका पार्ट 2 भी आ चुका है और अब दर्शकों को दिल तोडिगे अंजलि पार्ट 2 वीडियो का बेसब्री से इंतजार है।
जरूर पढ़ें : रिलीज़ हुआ v cash का हिट मेरा डाण्डा गौं म्यूजिक वीडियो ! वीडियो को दिया मॉडर्न अंदाज !
गीत को संगीत शैलेन्द्र शैलू ने दिया है,गीत का प्रमोशनल वीडियो रिलीज़ किया गया है जिसमें गायक राकेश पंवार रिकॉर्डिंग स्टुडियो में अपने गीत घलाकी का भरपूर आनंद लेते दिखाई दिए। जिसे कैमरामैन देवेंद्र नेगी ने रिकॉर्ड किया है।
Hillywood News
Rakesh Dhirwan