राकेश ममता की आवाज ने ढाया कहर ,दिनों दिनों बढ़ रहा व्यूज का आकड़ा

0
199

उत्तराखंड कुमाऊ की जानी मानी जोड़ी राकेश खनवाल और ममता आर्या को कौन नहीं जानता है, इस जोड़ी की आवाज में आए गीत यूट्यूब पर बवाल मचाते रहे हैं, ऐसे में आपको बता दें उनके नए पुराने गानों को यूट्यूब पर जमकर देखा जाता है और साथ ही इनके नए गीतों का भी खूब इंतजार किया जाता है और बात करें उनके हाल ही में रिलीज हुए गीत RAMUWA BIJUMA’ की तो उनके इस गीत ने बहुत ही कम समय में लाखों का आकड़ा पार कर लिया है जो की खूब वायरल हुए जा रहा है l 

यह भी पढ़े : शिव की भक्ति में डूबे रैपर राज सिंह, वीडियो जमकर हो रहा वायरल

आपको बता दें की  राकेश खनवाल और ममता आर्या  ने अपने इस गीत ‘ ‘Ramuwa Bijuma’’को PR Films Production के यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है, जिसे दर्शकों के द्वारा ढेर सारा प्यार दिया गया l वायरल हुए इस गीत के लिरिक्स  Manish Kumai  ने लिखे हैं, जिसमे झूमा देेने वाला संगीत Ranjeet Singh द्वारा दिया गया है, डीजे पैटर्न पर तैयार इस कुमाऊंनी गीत को देखकर वा सुनकर आप भी नाचने पर मजबूर हो जाएंगे l

यह भी पढ़े : देहरादून में इस दिन लगेगा रोजगार मेला, ऐसे करें आवेदन

वही आपको बता दें कि इस म्यूजिक वीडियो में Rahul Bhatt के साथ Bhawana Kandpal मुख्य किरदार मे नजर आई थी, हिलीवूड इंडस्ट्री में आय दिन कई गीत रिलीज होते है जो अपने में सुपर डुपर हिट रहते है अब इन कई गीतों में अपनी अलग पहचान बनाना बेहद ही चुनौती पूर्ण रहता है लेकिन राकेश खनवाल और ममता आर्याके इस गीत घंटों के हिसाब से हिल्लीवूड इंडस्ट्री का रिकॉर्ड तोड़कर अपने गीत का दबदबा बनाया था l बेहद ही कम समय में लाखों का आकड़ा पार करने वाला यह आजकल का टॉप वन गीत बना हुआ है, साथ ही सोशल मिडिया पर तो हर दूसरी जगह यह गीत ही सुनने को मिलता है l आखिर गीत है ही इतना दमदार l

https://youtu.be/nyUh2JPOvPc

हिलीवुड न्यूज़ से और भी बेहतर जुड़ने के लिए यूट्यूब पर Hillywood News को सब्सक्राइब कर लीजिए।