हिलीवुड जगत में आय दिन नए-नए गीत रिलीज होते है,और दर्शकों की भी अलग-अलग डिमांड अपने चहिते गायकों से रहती है,और उन्ही डीमाडों को मध्यनजर रखते हुए डीजे पैटर्न के इस दौर के बाद संगीतकार अपने दर्शकों या युवा दिलों को आहात कर देने वाले गीत रिलीज कर देते है, जिसके बाद गीत को सुनने की डिमांड वायरस की तरह दर्शकों के बीच फ़ैल जाती है l
यह भी पढ़े : ‘ऐजा मेरी खासपट्टी’ गीत हुआ रिलीज, दमदार अभिनय से कलाकारों ने सभी का जीता दिल
आपको बता दें की कुछ दिन पहले ही प्रेमी युगल पर आधारित नया गीत ‘मायादार है’ (MAYADAR HEY) रिलीज किया गया है l जिसको की पहाड़ी दगड़्या प्रोडक्शन (Pahadi Dagdya Productions) के बैनर तले दर्शकों के बीच जारी किया गया है, जो की रिलीजिंग के चंद घंटो बाद से दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बना चूका है,और लगातार गीत के प्रति दर्शकों का झुकाव देखने को मिल रहा है,क्योंकि गीत के बोल बहुत ही ज्यादा शानदार लिखें गए है l
यह भी पढ़े :उत्तराखंड में बसना चाहते हैं नान पाटेकर, इस तरह जताई इच्छा
वही आपको बताते चले की इस मीठे गीत को अपने स्वरों से उत्तराखंड के चर्चित गायक शैलेन्द्र पटवाल (Shailendra Patwal) और बेहद चर्चित गायिका प्रतीक्षा बमराड़ा (Pratiksha Bamrara) के द्वारा सजाया गया है l वही गीत के खूबसूरत लिरिक्स Lyrics: Shailendra Patwal के द्वारा ही लिखें गए है और इस गीत को अपना लाजवाब संगीत Music रंजीत सिंह (Ranjeet Singh) के द्वारा दिया गया है l
यह भी पढ़े : देवभूमि में पलायन की पीड़ा को दर्शाता ‘खुद’ गीत हो रहा वायरल, आप भी देखें
वही इस खूबूसरत गीत को दर्शकों के दिलों तक पहुंचाने में मुख्य भूमिका निभाने वाले उत्तराखंड के उभरते कलाकार राकेश जोशी (Rakesh Joshi) और बेहद खूबूसरत अभिनेत्री आरती टम्टा (Aarti Tamta) रही है, जिन्होंने गीत में अपने बेहतरीन अभिनय के प्रदर्शन के बलबूते दर्शकों के दिलों में अलग जगह बनाई है,और गीत पर चार चाँद लगाए है l वही गीत की बात करें तो गीत प्रेमी युगल पर आधारित है जिसमें बताया गया है की आखिर एक दूसरे के प्रेम जाल में पड़े युगल किस तरह से एक दूसरे की भावनाओं को समझते है, और अपना जीवन यापन करते है l प्रेमी जोड़े पर आधारित यह गीत दर्शकों को खूब भा रहा है, और लगातार गीत के प्रति कमेंट बॉक्स में जबरदस्त जबरदस्त प्रतिक्रियाएं युवाओं के द्वारा दी जा रही है l
यहां सुने पूरा गीत
उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।