राकेश खनवाल का बेहद खूबसूरत गीत हुआ रिलीज

0
138
अपने सुमधुर गीतों से लोगों के दिलों में खास जगह बनाने वाले उत्तराखण्ड संगीत जगत के मशहूर गायक राकेश खनवाल आज किसी परिचय के मोहताज नहीं है। हिमुली और क्रीम पाउडरा समेत जैसे सुपरहिट गीत देकर लोगों के दिलो-दिमाग में छा जाने वाले लोक गायक राकेश खनवाल का एक और बेहद खूबसूरत कुमाऊंनी गीत “लाल चुनरी वाली” रिलीज हो गया है। हमेशा की तरह राकेश के इस नए गीत को भी दर्शकों द्वारा खासा पसंद किया जा रहा है। (Rakesh Khanwal songs) दरअसल, “लाल चुनरी वाली” एक ऐसा गीत है जिसमें एक युवक अपनी प्रेमिका के प्रति अपने दिल की बात गाने के रूप में व्यक्त करता है। वह अपनी प्रेमिका की सुंदरता की तारीफ करता है, उसकी लाल चुनरी का जिक्र करते हुए अपनी भावनाओं को उजागर करता है।
बता दें, हाल ही में रिलीज़ हुए गीत “लाल चुनरी वाली” को “himadri Films” के बैनर तले रिलीज़ किया गया है। अगर वीडियो की बात करे तो मुख्य भूमिका में “BHAWANA KANDPAL” और TUSHAR ARYA हैं। वहीं औडियो की बात करें तो “लाल चुनरी वाली” गीत के बोल “SANTOSH GAUR” द्वारा लिखें गए हैं और मनमोहक धुन में गीत को पिरोया है “NICK B BEATS” और उनका साथ दिया है “ROHIT BHANDARI” ने।
दरअसल, “लाल चुनरी वाली” गीत में ये दर्शाया गया है की, किस प्रकार गीत के मुख्य कलाकार “TUSHAR ARYA” पहली ही नज़र में “BHAWANA KANDPAL” की खूबसूरती में मंत्रमुग्ध हो जाते हैं। वह जहां भी जाते हैं उन्हे हर तरफ “BHAWANA KANDPAL” की छवि दिखाई देती है और इसी बीच “TUSHAR ARYA” उनकी खूबसूरती की तारीफ करते हुए दिखाई देते है।
“लाल चुनरी वाली” गीत ने उत्तराखंड में, लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाई है। YouTube पर इस गीत को खूब सराहा जा रहा है, जहां एक श्रोता गीत की तारीफ करते हुए लिखते हैं “Pankaj ji ke expression to lajawab hai beautiful actor all veri good singing Rakesh Kanwal ji mind blowing।” तो वहीं अन्य लिखते हैं कि: ” उत्तराखंड का number one singer  राकेश खनवाल जी सुपर स्टार”। इस प्रकार, “लाल चुनरी वाली” एक साधारण लेकिन प्रभावशाली गीत के रूप में उभरा है, जो अपनी सादगी और भावना के कारण श्रोताओं के दिलों में खास जगह बना रहा है।