लोकगीतों की बात ही कुछ और होती है ,और धन्यवाद देना चाहिए उन गीतकारों को जिन्होंने आज की पीढ़ी को इतने बेह्तरीन गीत सौगात स्वरुप दिए ,राजलक्ष्मी गुड़िया अपने नॉन स्टॉप के पहले पार्ट की सफलता के बाद लोकगीतों से सजा नॉनस्टॉप 2 लेके आई हैं ,इस नॉनस्टॉप की खास बात ये है कि इसमें उत्तराखण्ड संगीत जगत से जुड़े 26 कलाकार अभिनय कर रहे हैं।
नॉनस्टॉप पार्ट 2 गायिका राजलक्ष्मी गुड़िया एवं आरती सकलानी के स्वरों एवं संजय राणा के संगीत से तैयार किया गया है। छायांकन अरुण फरासी एवं अंकित तिवारी ने किया है।
वीडियो में दिगंबर कठैत,अजय सोलंकी, नागेंद्र प्रसाद,अब्बू रावत,संजू डोगरा ,सनोज रावत ,माहि सुरियाल,सोनू राणा ,अरुण फरासी,प्रभाकर पंत , दिनेश रावत,राजवीर,विजय कठैत,वीना रावत,पूजा काला ,रीता ध्यानी,दुर्गा सागर,सीमा भारती,निशा भंडारी,रुचिका खंतवाल,नेहा मल्होत्रा,संतोषी रावत ,डॉली आर्य,काजल नेगी।
लोकगायीका राजलक्ष्मी गुड़िया ने अपने नॉनस्टॉप में नरेंद्र सिंह नेगी ,संतोष खेतवाल ,स्वर्गीय श्री गोपाल बाबू गोस्वामी ,हीरा सिंह राणा, गणेश वीरान,अनिल बिष्ट ,रज्जू बिष्ट जिन्होंने उत्तराखण्ड के कई लोकगीतों की रचना एवं गाया है ,जिनमें दैणा हुइयां खोली का गणेश,गोरखा चेली भानुली,गीत लाणा तांदी,तू दिख्यांदी जनि जुन्यली,ढोलकी घुरा घर,तेरु बकी बात रूप ,न रूप च न रंग ,मेरा बाजू रंगा, नयु नयु ब्यौ च,मैं नी जानू नेपाल ,चिठ्ठी किलै नी भेजी,हाय रे मिज़ाता,चल बैजरों का सैणा, हाय तेरु रुमाल,चम्-चमकी घाम डांडियों मा ,मुलमुल कैकु हैंसणी छे ,वसंत ऋतू मा जेइ।
दोनों ही गायिकाओं ने लोकगीतों को बेहतरीन तरीके से गाया और इन सदाबाहर गीतों को नए संगीत के साथ पेश किया , मॉडर्न होते उत्तराखण्ड को अपने पुराने लोकगीत फिर से सुनने को मिले ,वीडियो को खास बनाया गया है उत्तराखण्ड संगीत जगत में ऐसा बहुत कम देखने को मिलता है एक ही स्क्रीन पर 26 कलाकार जिन्होंने अपने अभिनय के दम पर उत्तराखण्ड संगीत जगत को विश्व पटल तक पहुँचाया है।
जरूर पढ़ें : इन गढ़वाली गीतों की रही 2018 में धूम, जानें कौन कौन शामिल हुआ टॉप 10 में।
नॉन स्टॉप Np films यूट्यूब चैनल पर कल रविवार को रिलीज़ किया गया है ,निर्माता की सभी कलाकारों को एक मंच पर जोड़ने की पहल शानदार रही और अभी तक नॉनस्टॉप वीडियो को 25 हजार व्यूज मिल चुके हैं। और पहले पार्ट के ही जैसे हिट होने की कगार पर है।
आप भी देखिए उत्तराखण्ड के प्रतिभाशाली कलाकारों के अभिनय से सजा नॉनस्टॉप पार्ट 2 वीडियो :
HILLYWOOD NEWS
RAKESH DHIRWAN