संगीत आम दिन चर्या का एक अहम् हिस्सा माना जाता है,कभी इसके जरिए मन को शांति मिलती है तो कभी हर्ष का अनुभव होता है,कई गीत आपको झुमाते हैं तो कई गीत रुला भी देते हैं,ऐसा ही एक गीत है ‘जिंदगी’जो कई सवालों का जवाब दे जाता है,गीत में रज्जी गुसाईं के जानदार अभिनय ने दर्शकों को उनका दीवाना बना दिया।
यह भी पढ़ें: आशीष चमोली कर रहे हैं पंजाब इंडस्ट्री में डेब्यू,पोस्टर हुआ रिलीज़।
पुरुषोत्तम दत्त की लिखी कविता ‘जिंदगी’ को युवा गायक राकेश पंवार ने गढ़वाली में अनुवाद किया तो ये कविता अब एक गीत का रूप लेकर हमारे सामने है,धुन रचना और स्वर इसमें राकेश पंवार ने दिए हैं,अमित वी कपूर ने इसे बहुत ही शानदार संगीत से सजाया है।वीडियो में रज्जी गुसाईं ने अपने किरदार से गीत के महत्त्व को चरितार्थ किया है।
यह भी पढ़ें: मेरी रुपसा रमोती कुमाऊनी गीत बना दर्शकों की पसंद, महेश कुमार ने दिए हैं स्वर।
जितनी सुन्दर इस गीत की रचना एवं संगीत दिया गया है,राकेश पंवार ने उतनी ही शालीनता से इसे गाया भी है,रही सही कसर रज्जी गुसांईं के जानदार अभिनय ने पूरी कर दी,शिवेंद्र रावत और खुद रज्जी गुसाईं ने वीडियो को निर्देशित किया है,श्रीकांत राजपूत ने वीडियो का फिल्मांकन किया है,शिवेंद्र रावत ने मेकअप किया है।
यह भी पढ़ें: दर्शकों पर चला बंगाल चूड़ी का जादू,1 मिलियन व्यूज का आंकड़ा किया पार।
जिंदगी वीडियो में रज्जी गुसाईं ने एक बुजुर्ग का किरदार निभाया है,जो अपने जीवन के घटनाक्रम को याद करते हुए कहता है कि ए जिंदगी थोड़ा धीरे चल अभी कई कर्ज और फर्ज निभाने बाकी हैं,कई रूठों को मनाना बाकी है,असल में ‘जिंदगी’वीडियो गीत हर व्यक्ति के जीवन की कहानी दर्शाता है।अपने किरदार को रज्जी ने स्क्रीन पर बखूबी निभाया है और जिसने भी वीडियो देखा वो उस दर्द को महसूस कर सका,एक कलाकार जो परदे पर जीता है अगर वही दर्शक अनुभव कर सकें तो कलाकार का काम सफल हो जाता है।
यह भी पढ़ें: दिल की राजुला रिलीज,हर्ष मोहन,सीमा पंगरियाल की जुगलबंदी को दर्शकों ने किया पसंद।
ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब रज्जी ने अपने अभिनय से दर्शकों को दीवाना बनाया हो,इससे पहले भी उन्होंने मोर लगे दे वीडियो गीत में इतना ही जानदार अभिनय किया था,एडिटिंग के साथ ही रज्जी ने अपने अभिनय से भी उत्तराखंडी दर्शकों के दिलों में अपनी ख़ास पहचान बनाई है।
आप भी देखिए ये शानदार वीडियो:
उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।