कश्मीर में लापता राजेंद्र सिंह की पत्नी की तबीयत खराब, एक महीने से कर रही थी पति का इंतज़ार

0

Rajendra Singh

कश्मीर में लापता हुए उत्तराखंड के जवान हवलदार राजेंद्र सिंह की पत्नी की तबीयत बिगड़ गई है। वह दो दिन से सैन्य अस्पताल में भर्ती हैं। वह एक महीने से भूखी-प्यासी पति का इंतजार कर रही हैं। सेना की 11वीं गढ़वाल राइफल्स में तैनात हवलदार राजेंद्र सिंह आठ जनवरी को कश्मीर में आए बर्फीले तूफान के दौरान लापता हो गए थे। तभी से उनके परिजन पल-पल उनकी कुशलता की सूचना का इंतजार कर रहे हैं। राजेंद्र सिंह के बारे में कोई सूचना नहीं मिलने से उनका धैर्य भी जवाब देने लगा है। एक महीने से गुमसुम राजेंद्र सिंह की पत्नी राजेश्वरी देवी की तबीयत बिगड़ गई और उन्हें सैन्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

उत्तराखंड का जवान कश्मीर में लापता, राजेन्द्र के लिए रो रहा पूरा परिवार

ऐसे में बूढ़े सास, ससुर और बच्चों की देखभाल के लिए अब कोई नहीं है। आसपास के लोग ही परिवार का सहारा बने हुए हैं। सोमवार को उत्तराखंड रक्षा अभियान के संयोजक हरिकृष्ण किमोठी ने अन्य लोगों के साथ अस्पताल में जाकर राजेश्वरी देवी पत्नी का हालचाल पूछा और सरकार से परिवार की मदद की मांग की है। (In such a situation, there is no one to look after the old mother-in-law, father-in-law and children. Nearby people remain the support of the family. On Monday, the convener of the Uttarakhand Raksha Abhiyan, Harikrishna Kimothi, along with others, went to the hospital and inquired about the well being of Rajeshwari Devi wife and demanded the help of the family from the government.)

Rajendra Singh

Hawaldaar rajendra Singh Negi missing report

26 जनवरी के अवसर पर वरुण धवन की मूवी ने मचाया धमाल, कमाए इतने करोड़

राजेंद्र सिंह के वेतन पर लगी रोक

सेना ने राजेंद्र सिंह के वेतन पर रोक लगा दी है। सैन्य सूत्रों के अनुसार जवान के लापता होने के दिन से उसके जीवत या मृत होने का पता चलने तक वेतन पर रोक लगा दी जाती है। इससे राजेंद्र सिंह के परिवार के सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है। बताया जा रहा है कि परिवार पर मकान का भी लोन है। सेवानिवृत्त सूबेदार मेजर तीरथ सिंह ने बताया कि नियमानुसार किसी भी लापता जवान का शव मिलने या सेना की ओर से उसे मिसिंग घोषित करने के बाद ही परिवार को पेंशन आदि का लाभ मिलेगा। हालांकि, जवान की पलटन इस दौरान परिवार की मदद कर सकती है।

उत्तराखडं की बेटी चलायेगी ट्रेन, बनाया रिकाॅर्ड आप भी दें बधाई

Exit mobile version