यह भी पढ़ें: स्वर कोकिला मीना राणा और संजय भंडारी की जुगलबंदी में जादू-टोना गीत हो रहा वायरल,पढ़ें रिपोर्ट।
उत्तराखंडी गायिका राजलक्ष्मी गुड़िया के स्वरों से सजे लव सॉन्ग माया को दर्शक खूब पंसद कर रहे हैं. इस गीत की रचना विजय भारती द्वारा की गई है. संगीत से आशीष नवल ने सजाया है. जितनी मधुर आवाज में गुड़िया ने इस गीत को गाया है,उतना ही कणप्रिय औऱ रोमांटिक संगीत आशीष नवल ने दिया है. यह गीत NP फिल्म्स के अतंर्गत रिलीज किया गया है.
यह भी पढ़ें: घुंगुटी गढ़वाली गीत में नजर आए उत्तराखंड के कई सितारे, रिलीज होते ही वीडियो वायरल।
माया गीत के वीडियो में उत्तराखंड के जाने माने युवा अभिनेता नीरज डबराल और चर्चित अभिनेत्री सीमा भारती की जोड़ी स्क्रीन पर नजर आई. यह गीत रोमांटिक गीत है. वीडियो में दोनों कलाकार ने अपने अभिनय को बखूबी निभाया है. साथ ही दोनों रोमांस करते नजर आ रहे हैं. सीमा भारती के एक्सप्रेशन में रोमांस झलक रहा है. साथ ही नीरज ने भी एक्सप्रेशन से दर्शकों के दिलों के तार छेड़ लिए हैं. इससे पहले यह जोड़ी लवली अनिशा वीडियो गीत में नजर आई थी,दोनों ही डांस में माहिर हैं. साथ ही एक्टिंग में भी अपने जलवे बिखेर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: नीरज डबराल औऱ सीमा भारती की जोड़ी बुलाक्या बो वीडियो गीत में आएगी नजर,पोस्टर रिलीज।
वीडियो की शूटिंग उत्तराखंड के टिहरी, चम्बा में हुई है. इसका फिल्मांकन और संपादन नागेंद्र प्रसाद द्वारा किया गया है. वीडियो की शानदार कोरियोग्राफी अभिषेक भट्ट ने की है. मैनेजमेंट नितेश भट्ट ने संभाला है. वीडियो का जबरदस्त निर्देशन नागेद्र प्रसाद ने किया है. इस वीडियो गीत में सीमा साड़ी में खूबसूरत लग रही है. नीरज और सीमा की जोड़ी ने रोमांटिक होकर इस गीत को चार चांद लगा दिए हैं. जो वीडियो गीत को पूरा देखने पर मजबूर कर रहा हैं.
यह भी पढे़ं: संजय भंडारी का न्यू डीजे सॉन्ग कॉकटेल पार्टी,संजू सिलोड़ी और अजय सोलंकी की जोड़ी ने शादी में मचाया बवाल।
यदि आपने अभी तक LOVE SONG माया नहीं देखा है तो अब यूट्यूब पर देख सकते हैं।
अन्य सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए यूट्यूब पर हिलीवुड न्यूज़ को सब्सक्राइब करें।