राज टाइगर का गुस्सा गीत बन रहा है दर्शकों की पसंद,जानिए क्या है खास।

0

उत्तराखंड संगीत जगत के युवा गायक एवं रैपर राजदीप भट्ट यानि  राज टाइगर (Raj Tiger)एक बार फिर अपने नए गीत से दर्शकों के बीच खूब धमाल मचा रहे हैं, गिंज्याली फिल्म्स (Ginjyali Films) के  बैनर तले गुस्सा (gussa) वीडियो गीत रिलीज हुआ है. जिसमें राज टाइगर और सिमरन चौहान द्वारा स्वर दिया गया है. आए जानते है इस गाने में क्या कुछ है खास.

 

यह भी पढ़ें: मोहन,प्रियंका की जुगलबंदी में नया गीत मयाली हुआ रिलीज,गायिकी है लाजवाब।

राज टाइगर उत्तराखंड के उभरते कलाकारों में से माने जाते हैं जिन्होंने उत्तराखंड संगीत जगत में अपने रैपिंग व संगीत  कला से एक अलग पहचान बनाई है, राज टाइगर की  आवाज को काफी श्रोता पसंद करते हैं, उनके हर गीतों को बेहद प्यार मिलता हैं, और अब उसी कड़ी में आए उनके गीत गुस्सा को भी काफी पसंद किया जा रहा है, गिंज्याली फिल्म्स द्वारा इस गीत को रिलीज किया गया है, इस गीत को आवाज राज टाइगर और फीमेल वाइस दी है सिमरन चौहान ने दी है.

यह भी पढ़ें: खूब धमाल मचा रहा है ठन ठन गोपाल, तेजी से 5 लाख व्यूज का आकंडा किया पार।

बात करें वीडियो की तो वीडियो में राज टाइगर, मुकेश बडोनी, सिमरन चौहान मुख्य भूमिका में नजर आ आये हैं, वीडियो को  विपिन पंवार और पप्पू रावत द्वारा प्रोड्यूस किया गया है. वी केश ने इसे म्यूजिक दिया है.इस गीत में प्रेमी अपनी रुठी प्रेमिका को मनाते हुए और उनके बीच खट्ठी मिट्ठी लड़ाई को दर्शया गया है, इस गीत को अब तक यूट्यूब में  1 लाख से अधिक व्यूज मिल चुके हैं. हर बार राज टाइगर के गीतों में कुछ अलग देखने का मिलता है, उनके अभी तक के गीत रोंका, बैरागी वा अन्य गीतों वा रैपिंग को बहुत पसंद किया जाता है.

यहां क्लिक कर देखें गुस्सा गीत की वीडियो:

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें। 

Exit mobile version