रैपर राज सिंह ने रिलीज किया नया लाजवाब कुमाऊनी गीत, जिसका टाइटल ‘कमला’ रखा गया है, रिलीज होते ही रैपर के इस गीत पर लोगों की जमकर प्रतिक्रियाएं आनी शुरू हो गई है.
यह भी पढ़ें: संजय भंडारी के Tharraaa गीत को कम समय में मिले लाखों व्यूज, सोशल मीडिया पर कर रहा है ट्रेंड
धमाकेदार डीजे गीत जिनके बजते ही आपके कदम थिरक उठते हैं, लोगों की इसी बढ़ती पसंद को लेकर अब सिंगर्स भी ऐसे ही गानों को दर्शकों के बीच ला रहे हैं जिन पर आप खूब इंजॉय कर नाच सकें, हिलीवुड जगत की बात करें तो यहां के युवा गायकों की यही कोशिश रहती है कि ऐसे गानों को आपके बीच परोसे जो आप सभी को पसंद आए ठीक उसी तरह रैपर राज सिंह भी समय समय पर आपके बीच हिंदी, पंजाबी, पहाड़ी गीतों का तड़का लगाते रहते हैं, और इस बार राज आप सभी के लिए कुमाऊनी टेस्ट बेस गीत कमला लेकर आए हैं, जो आपको बेहद पसंद आने वाला है.
यह भी पढ़ें: मंजू नौटियाल का हारुल गीत रिलीज़, श्रोताओं से खूब मिल रहा प्यार।
रैपर ने इस गाने को अपने ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से रिलीज किया है, यूं तो राज अपने डिफरेंट सॉन्स के चलते फैंस के बीच बने रहते हैं, युवाओं को उनके गाने खूब पसंद भी आते है, जो उनके कमला गीत को लेकर भी देखने को मिल रहा है, सूरज के लिखे इस गीत को रैपर ने अपनी आवाज के चलते काया पलट का काम किया, जिसे झूमा देने वाला म्यूजिक vicky juyal ने दिया है.
यहां देखें पूरा गाना
उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।