शिल्पा शेट्टी (shilpa shetty )के पति राज कुंद्रा (raj kundra) ने केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को पत्र लिखा है। इस पत्र में बिजनेसमैन ने खुद को निर्दोष बताते हुए आरोप लगाया है कि मुंबई अपराध शाखा के वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा उन्हें फंसाया गया है। यह ही नहीं बल्कि राज कुंद्रा ने सीबीआई से मामले की जांच करने की भी मांग की है। राज कुंद्रा ने दावा किया है कि पूरा मामला एक व्यवसायी के व्यक्तिगत प्रतिशोध पर बनाया गया था, जिसने उन्हें गिरफ्तार करने के लिए पुलिस अधिकारियों के साथ मिलीभगत की थी।
यह भी पढ़े : महिलाओं के हक़ में सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला
आपको बता दें की बिजनेसमैन राज कुंद्रा, जिन पर अश्लील फिल्में बनाने और उन्हें एप पर प्रसारित करने का आरोप था, उन्होंने सीबीआई को लिखें पत्र में लिखा है कि यह एप उनके बहनोई का है और इसमें अश्लील वीडियोज नहीं हैं। राज कुंद्रा ने यह भी लिखा कि मुंबई क्राइम ब्रांच के कुछ अधिकारियों ने उन्हें फंसाने के लिए यह सब कुछ किया गया है।
बिजनेसमैन कुंद्रा ने प्रधानमंत्री कार्यालय को भी पत्र लिखकर न्याय की मांग की है। कुंद्रा ने अपने पत्र में दावा किया है कि अश्लील फिल्म बनाने और इससे जुड़े किसी भी आरोपी से उनका कोई संबंध नहीं है। इतना ही नहीं राज कुंद्रा इस बात की भी जानकारी दी है कि पोर्नाेग्राफी मामले में दायर चार्जशीट में उनका नाम न होने के बावजूद पुलिस उन्हें इस मामले में घसीटते जा रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि हर गवाह पर उनके खिलाफ गवाही देने का दबाव डाला गया l