ध्याणी किरणा वीडियो गीत में राधिकी की स्माइल ने लूटा दर्शकों का दिल! देखिए आप भी !

0

जौनसारी गीत ध्याणी किरणा यूट्यूब पर रिलीज़ होते ही धमाल मचा रहा है,उत्तराखंडी दर्शक गढ़वाली कुमाउनी एवं जौनसारी गीतों को खूब पसंद करते हैं इसका अंदाजा यहाँ के वीडियो पर मिलने वाले व्यू बतला देते हैं।

वैसे तो हर दिन कई गीत/वीडियो रिलीज़ होते हैं लेकिन कुछ गीत दर्शकों की पहुँच से कोसों दूर होते हैं, SAMAR FILMS से रिलीज़ हुआ वीडियो गीत ध्याणी किरणा सरपट दर्शकों तक पहुंचा और अब तक 50 हजार से अधिक व्यूज बटोर चुका है,हाल ही में रिलीज़ हुए इस गीत को अब तक ढाई हजार से अधिक दर्शकों ने लाइक भी किया है,जाहिर है दर्शकों को ये गीत काफी पसंद आ रहा है।

यह भी पढ़ें : गीत संगीत एवं शानदार फिल्मांकन से बने वीडियो गीत ‘ओ मेरी माया’ को खूब पसंद कर रहे दर्शक !

अत्तर शाह के स्वरों से सजे इस गीत को विकास बड़ेरी ने संगीत दिया है,गीत की रचना देवेंद्र रावत ने की है वीडियो निर्माण एवं संपादन गोविन्द सिंह ने किया है,इसे अरविन्द नेगी ने निर्देशित किया है,वीडियो में मुख्य भूमिका में राधिका पुण्डीर एवं चन्दन सिंह नजर आए।

यह भी पढ़ें : फौजी ललित मोहन जोशी के स्वरों से सजा ‘बिन्दी मायादार बिन्दी ‘वीडियो गीत रिलीज़ !

अत्तर सिंह के गीतों को जौनसार भावर के दर्शक काफी पसंद करते हैं,वहीँ देवेंद्र रावत की लेखनी का तो कोई जवाब नहीं,प्रेम प्रसंग पर आधारित ध्याणी किरणा गीत बेहद आकर्षक है,समाज कैसे प्रेमियों को बुरी नजरों से देखता है ये इस गीत में सुनने को मिला वहीँ,स्कूल का पहला प्यार कोई कैसे भूल जाता है जब दुनियदारी की कोई खबर न रहे बस प्रेमिका के ही सपनों में खोए रहें तो उसका अनुभव अलग ही होता है।

यह भी पढ़ें : 2 डी एनीमेशन एवं शानदार गीत संगीत से सजा गीत ‘मन मोहण्या मुखुड़ी’अरविन्द रावत ने किया रिलीज़ !

जौनसार की चर्चित अभिनेत्री राधिका पुण्डीर की  उपस्थिति इस वीडियो को और भी आकर्षक बनाती है,राधिका की मन मोहक मुस्कान ने तो कई युवा दर्शकों के दिलों में बैचनी पहले ही कर रखी है,अब ध्याणी किरणा वीडियो देखकर तो कई दिल धड़कने के पूरे पूरे आसार हैं।

यह भी पढ़ें : ब्यो बारातियों के दिन अगर मिस कर रहे हो, तो ये गीत आपके लिए ही बना है !

गीत शानदार गीत संगीत के साथ ही बेहतरीन फिल्माया भी गया है,तो अब आपको किस बात का इन्तजार है,आनंद लीजिए इस शानदार वीडियो गीत का।

हिलीवूड जगत की अन्य ताजा तरीन ख़बरें ,एवं उत्तराखंडी संगीत जगत से जुड़े लोग जो अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर रहे हैं उनके इंटरव्यू एवं कई अन्य महत्वपूर्ण जानकारी अब यूट्यूब पर भी देखिए। 

 

 

Exit mobile version