उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल के पौखाल में इन दिनों सुपरहिट गढ़वाली गीत’राधा ज्वान ह्वेगे ‘ की शूटिंग चल रही है,हार्दिक फिल्म्स के बैनर तले बन रहे वीडियो का निर्माण Np Films प्रोडक्शन कर रहा है।
उत्तराखंड का मौसम इन दिनों काफी सुहाना हो रखा है और शूटिंग के लिए उपयुक्त समय है,इसीलिए इस खूबसूरती को हर कोई कैमरे में कैद करना चाहता है और अपनी यादों की स्मृति में संजोना चाहता है.उत्तराखंडी फ़िल्मकार भी इन दिनों शूटिंग पर निकल चुके हैं,निर्देशक नागेंद्र प्रसाद ने पौड़ी पौखाल से तस्वीरें शेयर की हैं जहाँ वो राधा ज्वान ह्वेगे गीत की शूटिंग कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: कल्पा का फर्स्ट लुक आया सामने!कमली निभाएंगी किरदार !
अनिशा रांगड और संजय भंडारी के सुपरहिट रहे गीत राधा ज्वान ह्वेगे जो ऑडियो रूप में काफी सुपरहिट रहा इसकी बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए ध्यान में रखते हुए इसका वीडियो निर्माण किया जा रहा है ,निर्देशक नागेंद्र प्रसाद ने जानकारी दी है कि राधा ज्वान ह्वेगी वीडियो को अलग अंदाज में बनाया गया है जिसमें कॉमेडी और ड्रामा का भरपूर तडका दर्शकों को देखने को मिलेगा।
यह भी पढ़ें: छौंदाणी दगडी भैजी कू चक्कर वायरल! दर्शकों को पसंद है Pahadi PrankBaaz कपल!
राधा ज्वान ह्वेगी वीडियो में उत्तराखंड के उभरते हुए सितारे नीरज डबराल जो इन दिनों हर दूसरी वीडियो में नजर आएंगे,जिसमें नीरज के साथ ख़ुशी भारद्धाज नजर आएंगी।वीडियो को रोनी शाह ने कोरियोग्राफ किया है और इसे निर्देशित और एवं छायांकित नागेंद्र प्रसाद ने ही किया है।
यह भी पढ़ें: दर्शकों को पसंद आई मॉडर्न घस्येरी !गीत लगान्दी में पहाड़ी बाजूबंद की झलकियां!
दर्शकों को इस वीडियो गीत का काफी इन्तजार है और ये देखने के लिए काफी उत्सुक हैं इस बार नीरज डबराल कौनसे किरदार में नजर आएंगे और उनके साथ ख़ुशी की जोड़ी कैसे जमती है,ये तो वीडियो रिलीज़ होने के बाद ही पता चलेगा।तब तक आप ऑडियो सुन कर अंदाजा लगा लीजिए वीडियो कैसे होने वाला है।