उत्तराखंड फिल्म और म्यूजिक इंडस्ट्री में रचिता कुकरेती ये नाम शायद ही कोई ऐसा हो जो न जानता हो लेकिन काफी समय से उत्तराखंडी गीतों और फिल्मो से दूरी बनायीं हुई रचिता एक बार फिर से वापसी कर चुकीं हैं.
वापसी भी धमाकेदार. रचिता कुकरेती अब सिर्फ रचिता कुकरेती नहीं रह गयी बल्कि वो बन चुकीं है रचिता कुकरेती जुयाल. शायद आप समझ चुके होंगे. इसलिए शायद उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री से दुरी बनायीं थी लेकिन अब वो वापस आयीं हैं तो एक बहुत ही खूबसूरत प्रेम युगल गीत के माध्यम से जिसको Chandani Enterprises Youtube चैनल ने रिलीज़ किया है. इस गीत को उत्तराखंड फोक फनकार और युवा दिलों की धड़कन रहे कुमाऊँ जोन के स्वर्गीय पप्पू कार्की ने स्वर दिया है जिनका कि यह अंतिम गीत था और उनके साथ मीना राणा हैं | इस विडियो में अगर अभिनय की बात करें तो रचिता जिस कलाकारी के लिये जानी जाती हैं उन्होंने बखूबी उसे निभाया है. और उनके साथ लम्बे समय से वापसी कर रहे अभिनेता अमित भट्ट ने भी स्वर्गीय पप्पू कार्की के शब्दों को चरितार्थ करने की पूरी कोशिश की है |
पहाड़ी दगडया प्रोडक्शन की टीम ने भी इस गीत में भरपूर मेहनत की है गोविन्द नेगी इसके डायरेक्टर और सिनोमेटोग्राफर हैं. यह विडियो अब तक बहुत कम समय में रिकॉर्ड की तरफ बढ़ रहा है |
आप भी देखिये इस विडियो गीत सोंग को कमेंट में अपनी राय जरूर दें |