Pyari naina Video song यूट्यूब पर रिलीज हुआ ‘प्यारी नैना’ गीत, यहां देखें वीडियो

0
2206
garhwali song

गढ़वाली रोमांटिक गानों की लिस्ट में एक नया गाना भी जुड़ गया है। हार्दिक फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले बना नैना रे नैना गाने का वीडियो रिलीज हो गया है। सोशल मीडिया पर इस गीत का काफी अच्छा रिस्प़ॉस मिला है।

यह भी पढ़ें – नेगी दा के बारे में ये दिलचस्प बातें जानते हैं क्या आप

बता दें कि इस गाने का ऑडियो पहले ही रिलीज हो चुका था जबकि वीडियो सोमवार को जारी किया गया। जिसमें जस पंवार और काजल ने अभिनय किया है। हमेशा की तरह इस गाने में भी जस पंवार ने अपने अभिनय से लोगोेें का दिल जीत लिया जबकि कुछ सीन्स में काजल के एक्सप्रेशन फीके पड़ गए। इसका डायरेक्शन और फिल्मांकन अजय भारती ने किया है।

यह भी पढ़ें – ‘काफल पाको मैं नि चाखो’ की कहानी बयां करता है ये गीत

 

सूरी सिंह के गाए इस गाने को लिखा है चत्तर सिंह ने और इसे संगीतबद्ध किया है असीम मंगोली ने। बता दें कि ये गाना तीन साल पहले रिकॉर्ड किया गया था और इसका सिर्फ ऑडियो यूट्यब पर डाला गया था, जिसे लोगों ने खूब पसंद किया है। अब वीडियो बनने के बाद फिर से ये गीत लोगों के कानों में गूंजेगा। एक बार सुनने के बाद आप बार – बार इस गाने को गुनगुनाने से खुद को नहीं रोक पाएंगे।
यहां देखें वीडियो

इस गाने की शूटिंग सहस्रधारा की फन वैली की खूबसूरत लोकेशन में की गई है। झरना, पानी और झूले का वीडियो में अच्छा प्रयोग किया गया है। हम इस म्यूजिक वीडियो को देते हैं 4 स्टार। आप भी अपनी रेंटिग और रिव्यू कमेंट बॉक्स में हमें लिखकर भेजें।