पुस्पा बिष्ट का नया भजन छा रहा है शोसल मिडिया पर, गायिकी ने किया मंत्रमुग्ध

0

नवरात्रियों का त्यौहार भी आने वाला है और इस से पूर्व उत्तराखंड संगीत जगत में भजन रिलीजिंग की कतार लगी पड़ी हैं, इस मौके पर उत्तराखंड की युवा गायिका Pushpa Bisht ने अपनी आवाज में नया भजन रिलीज कर दिया है, इस नए भजन को PAHADI JAGWAL के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से जारी किया गया है l 

यह भी पढ़ें : Asian Games 2023: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एशियाई खेलों में सौ पदक होने पर बधाई दी

विद्या की देवी माता सरस्वती पर रचियत भजन “है माता सरस्वती”  हो गया है। बता दे , रिलीजिंग के बाद से ही दर्शकों के बीच  इस भजन का बोलबाल देखने को मिल रहा है। माता के इस भजन को उत्तराखंड की बेहतरीन गायिका ‘पुस्पा बिष्ट ” ने अपने मनमोहक स्वरों में गाया है, जिसे सुनने के बाद सभी गायिकी और भजन की तारीफ करने से पीछे नहीं हट रहे।

यह भी पढ़ें: मिलियन क्लब में शामिल ‘रंगीली धाना’, गायक की आवाज का चला जादू

PAHADI JAGWAL (पहाड़ी जग्वाल) यूट्यूब चैनल के बैनर तले रिलीज हुए इस भजन के शनादर लिरिक्स Surendra Singh Bisht ने लिखें हैं। आपको बता दें, Surendra Singh Bisht  ने इससे पहले भी कई बेहतरीन भजनों को लिखा है जो कि भक्तों के मनो में रमने के साथ जुबां पर चढ़े हैं और अब एक बार फिर उनका यह भजन भी दर्शकों को खूब  पसंद आने  वाला है।

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।

Exit mobile version