पुष्पा (The Rule ) जैसा नाम वैसा ही बॉक्स ऑफिस कलेक्शन,टूट गए सारे रिकॉर्ड।

0
149
pushpa-the-rule-just-like-the-name-so-is-the-box-office-collection-all-records-broken

तमिल के सुपरस्टार Allu Arjun की फिल्म पुष्पा The Rise का sequal पुष्पा The Rule 5 दिसम्बर को देशभर के सिनेमाहॉल में रिलीज़ हुई और एक हफ्ते बाद इस फिल्म ने इंडियन सिनेमा के अब तक के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए,पुष्पा The Rule ने पहले दिन ही 282.91 करोड़ की कमाई की।

पढ़ें यह खबर:  ‘मेरे गांव की बाट’ फिल्म उत्तराखंड में हो टैक्स फ्री, मुन्ना चौहान ने की सरकार से अपील।

पुष्पा The Rise 2021 में रिलीज़ हुई थी और पुष्पा के फैंस ने करीब 3 साल का इंतजार किया और अब जब पुष्पा 2 रिलीज़ हुई तो फैंस ने इस फिल्म को जमकर प्यार दिया और बॉक्स ऑफिस के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए,पुष्पा The Rule भारत की शीर्ष दस फिल्मों में शामिल हो चुकी है।इस फिल्म को हिंदी ,तमिल ,कन्नड़, तेलगु ,बंगाली,मलयालम 6 भाषाओँ में एक साथ रिलीज़ किया गया है।

पढ़ें यह खबर : गर्व की बात : गढ़वाली फिल्म रिखुली का इटली फिल्म फेस्टिवल में जलवा,तीन अवार्ड किए अपने नाम।

पुष्पा The Rule का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 

Day 1 – ₹ 282.91 cr
Day 2 – ₹ 134.63 cr
Day 3 – ₹ 159.27 cr
Day 4 – ₹ 204.52 cr
Day 5 – ₹ 101.35 cr
Day 6 – ₹ 80.74 cr
Day 7 – ₹ 69.03 cr
Total – ₹ 1032.45 cr

तमिल के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन ने पुष्पा 2 का प्रीमियर पटना में लॉन्च किया था जहाँ 2.5 लाख लोग पहुंचे थे और इतनी ग्रैंड प्रीमियर किसी भारतीय फिल्म का आज तक नहीं दिखा। अल्लू अर्जुन ने प्रीमियर शो पर ही कहा था कि पुष्पा अब सिर्फ फायर नहीं है बल्कि वाइल्ड फायर बन चुका है,पुष्पा 2 ने 6 दिन में ही 1000 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया,और शायद ही कोई दूसरी फिल्म बने जो इस रिकॉर्ड को तोड़ पाए।

पढ़ें यह खबर : जौनसारी फिल्म को अपलोड करना पड़ा महंगा,तीन चैनलों पर दर्ज हुई FIR, पढ़ें पूरी खबर।

भारतीय फिल्मों की अगर बात करें तो अभी तक के जो रिकॉर्ड हैं उनमें सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्म दंगल है जिसने 2024 करोड़ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया था पुष्पा The Rise की शुरुआत जितनी धमाकेदार हुई है उसको देखकर तो यही लगता है कि दंगल का रिकॉर्ड भी कुछ ही दिनों में टूट जाएगा।

पढ़ें यह खबर:  गर्व की बात : गढ़वाली फिल्म रिखुली का इटली फिल्म फेस्टिवल में जलवा,तीन अवार्ड किए अपने नाम।

पुष्पा नाम छोटा है लेकिन साउंड बड़ा ये फिल्म सच में इंडियन सिनेमा को नई ऊंचाइयां दे रही है ,इस फिल्म को देखकर लगता है कि सिनेमा हॉल में कोई दूसरी फिल्म लगी ही नहीं है,पुष्पा 2 की टीम ने 1000 करोड़ का आंकड़ा छूने पर प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की और पूरे भारतवर्ष का धन्यवाद अदा किया। फिल्म में  Allu Arjun, Rashmika Mandanna, Fahadh Faasil, Dhanunjaya, Rao Ramesh, Sunil, Anasuya Bharadwaj आदि कलाकार हैं और सुकुमार ने इस फिल्म की कहानी और निर्देशन किया है।

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी खबरों को विस्तार से देखने के लिए हिली न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।