Reena rawat death: पुष्पा छोरी पौड़ीखाल से चर्चा में आयी रीना रावत का आकस्मिक निधन
गढ़वाली गीतों और फिल्मों की जानी मानी अभिनेत्री रीना रावत का हृदय गति रूकने से आकस्मिक निधन हो गया है। सूत्रों के मुताबिक रीना रावत काफी समय से बीमार चल रही थी, आज अचानक दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया है। यह उत्तराखण्ड फिल्म और संगीत जगत के लिए काफी झखझोर कर देने वाली खबर है।
Reena Rawat Death रीना रावत ने गजेन्द्र राणा के सुपरहिट उत्तराखण्डी गीत ‘पुष्पा छोरी पौड़ी खाल की’ में अभिनय और नृत्य किया था जिससे वो रातों रात उत्तराखंड संगीत जगत में छा गयी थी। रीना रावत ने उत्तराखंड के कई दिग्गज कलाकारों के साथ काम किया है जिसमें पन्नू गुंसाई, जयपाल नेगी, गीता उनियाल और भी कई सारे है। रीना रावत काफी समय से फिल्मी चकाचैंध से दूर थी, कहा जा रहा है कि उनकी शादी हो चुकी थी और वर्तमान में काफी समय से वो बीमार चल रही थी।
फिल्म इंडस्ट्री के उनके साथियों ने भी उनको सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि दी