पंजाबी सिंगर काका का आशिक पुराना म्यूजिक वीडियो लॉन्च,मात्र 1 घंटे में बटोरे 3 लाख प्लस व्यूज।

0

पंजाबी सिंगर काका का नया म्यूजिक वीडियो आशिक पुराना (Aashiq purana ) सिंगल ट्रैक स्टूडियो से रिलीज़ किया गया है मात्र 1 घंटे में ही वीडियो को 3 लाख से अधिक दर्शक देख चुके हैं,दर्शक काका के अन्य गीतों की भांति इस गीत को भी भरपूर प्यार दे रहे हैं,हाल ही में काले जे लिबास व टेम्परी प्यार खूब वायरल हुए थे। 

punjabi-singer-kaka-launch-his-new-music-video-aashiq-purana-only-in-one-hour-views-crossed-3-lacks-plus

यह भी पढ़ें: बिग बॉस विनर रुबीना और अभिनव शुक्ला की जोड़ी नेहा कक्कर के नए म्यूजिक वीडियो मरजानिया में आई नजर।

काका (kaka)अपनी दमदार लिरिक्स के साथ ही अपनी गायिकी से भी अपनी फैन फॉलोविंग में लगातार इजाफा करते जा रहे हैं देशभर के दर्शक काका के नए गीतों का इंतजार करते हैं,गाना रिलीज़ होते ही व्यूज लाखों में पहुँच जाते हैं ,आशिक पुराना वीडियो गीत में अंजलि अरोडा और आदाब खरौद मुख्य भूमिका में नजर आए वहीँ काका अपने ही अंदाज में नजर आए।

यह भी पढ़ें:  रिप्ड जींस विवाद मामले में कंगना रनौत ने किया ट्वीट, कहा,जीन्स ऐसी पहनें जो आपका स्टाइल दिखाए,गरीबी नहीं।

आशिक़ पुराना गीत को संगीत Tej E Sidhu ने दिया है,काका के गीत इन दिनों पंजाब इंडस्ट्री में धमाल मचा रहे हैं,काले जे लिबास गीत अभी श्रोताओं की जबाँ पर चढ़ा ही था कि काका एक और गीत लेकर आ गए,जितनी सादगी से काका अपनी बात गीत के माध्यम से कह देते हैं यही हुनर उन्हें अलग करता है,अपने ही रंग रूप पर गीत बनाकर समाज की रूढ़िवादी सोच को भी दरकिनार किया है और अब ये गीत 30 करोड़ से अधिक दर्शकों की पसंद बन चुका है।

यह भी पढ़ें: सनी दयाल का नया गीत प्यारी लालमती मचा रहा सोशल मीडिया पर धूम, आप भी सुनें।

आशिक पुराना एक लव स्टोरी दर्शाता है इसे सुख डी ने निर्देशित किया है ,अली खान ने इसे फिल्माया है,गीत की कहानी काका से शुरू होती है जो एक भिखारी के किरदार में नजर आए जहाँ काका फ़ोन बूथ से किसी को फोन लगाने की कोशिस करते हैं लेकिन मिल नहीं पाता है इतने में ही नायिका की गाडी से उनकी टक्कर हो जाती है इसके बाद अंजलि काका को अस्पताल लेकर जाती हैं इसी बीच उनकी नजर काका के हाथ पर पड जाती है जहाँ काका का टैटू नजर आता है फिर गीत की पूरी कहानी फ्लैशबैक में चली जाती है और ग़लतफहमी में दोनों का रिस्ता टूट जाता है लेकिन वीडियो के अंत तक सारी कहानी समझ आ जाती है और एक हैप्पी इंडिंग होती है।

यह भी पढ़ें: Amitabh Bachchan करेंगे अपने ऑर्गन डोनेट, सोशल मीडिया पर दी जानकारी।

अगर आप भी काका के गीतों के प्रसंशक हैं तो आशिक पुराना वीडियो गीत देख सकते हैं।

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।

 

 

Exit mobile version